सार

वर्ल्ड एथलेटिक्स में ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजी गई अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए सम्मान की बात है।

स्पोर्ट्स डेस्क : इसी महीने की शुरुआत में वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) ने भारतीय दिग्गज धावक अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) को 'वूमन ऑफ द ईयर' (Woman Of The Year) के रूप में सम्मानित किया था। अब इसे लेकर अंजू ने मीडिया से अपने विचार शेयर किए और कहा कि यह सिर्फ प्रदर्शन के लिए नहीं है बल्कि वह अपने खेल को वापस दे रही हैं।

अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व एथलेटिक्स से 'वूमन ऑफ द ईयर' ऑर्वड हासिल करने के बाद कहा कि 'यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।' उन्होंने कहा कि 'यह पुरस्कार मेरे प्रदर्शन के लिए नहीं है, बल्कि मैं खेल को वापस दे रही हूं। बेंगलुरू से मेरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन से एक छात्र पहले ही विश्व स्तर पर पहुंच चुका है।' बता दें कि इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर उपाध्यक्ष अंजू बॉबी ने साल 2016 में भारत की युवा लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग एकेडमी खोली थी, जिसमें 13 महिला एथलीट ट्रेनिंग ले रही हैं। यहां से उनका एक छात्र पहले ही विश्व मंच पर पहुंच चुका है। उनके ट्रेनिंग सेंटर में अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार किया गया है।

इस दौरान उन्होंने अपने फैंस, साथी एथलीटों, कोच, परिवार और संघ के अलावा हर व्यक्ति को धन्यवाद दिया और नए साल की शुभकामनाएं दीं जो उनकी इस यात्रा में साथ खड़े रहे। बता दें कि 2 दिसंबर को ही विश्व एथलेटिक्स ने धावक अंजू बॉबी जॉर्ज को भारत में खेल को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के साथ-साथ उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए और अधिक महिलाओं को प्रेरित करने के लिए 'वूमन ऑफ द ईयर' के रूप में सम्मानित किया है।

बता दें कि अंजू बॉबी एक सफल भारतीय एथलीट रही हैं। उन्होंने साल 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लॉग जंप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा 2004 के एथेंस ओलिंपिक में 5वां स्थान, पेरिस में आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और मोनाको में 2005 में आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स में भी गोल्ड मेडल उन्होंने अपने नाम किया है। अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय एथलेटिक्स हैं। 

ये भी पढ़ें- Under-19 Asia Cup: अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, हरनूर ने फिर दिखाया कमाल

ट्रेनिंग के लिए मॉस्को पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया, खेल मंत्रालय उठाएगा पूरा खर्चा