सार

29 दिसंबर 1983 को सुनील गावस्कर ने डॉन ब्रैडमैन का 35 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ा था। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 30वां शतक जमाया था।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में आए दिन कोई रिकॉर्ड बनता है, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटता है। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा था जिसे टूटने में 35 साल का समय लगा। जी हां, और यह रिकॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तोड़ा था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने 1948 में अपना 29वां शतक जड़ा था इसके बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम 35 साल तक रहा। इसके बाद सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ  चेन्नई में 30वां शतक जमाया था और उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ऐसा था मैच का हाल
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, छठा टेस्ट, चेन्नई में 24-29 दिसंबर 1983 में खेला जा रहा था। इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए। इसके बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई। उसने अपने दोनों शुरुआती विकेट जीरो पर खो दिए और 92 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। उस पारी में चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर बल्लेबाजी करने उतरे और इतिहास रच दिया। उन्होंने रवि शास्त्री के साथ छठे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की और इसके बाद खुद 149 रनों पर नाबाद लौटे। टेस्ट मैच के पांचवे दिन भी गावस्कार का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने भारत के लिए नाबाद 236 रन बनाए। जिसके चलते भारत का स्कोर 451/8 रन था। यह गावस्कर के टेस्ट करियर का यह बड़ा स्कोर रहा। इसके साथ ही अपने करियर का 30वां शतक लगाकर उन्होंने ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

गावस्कर ने रचा इतिहास
ब्रैडमैन ने जुलाई 1948 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 29वां शतक जमाया था, जिसके बाद गावस्कर ने 35 साल बाद उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उस समय टेस्ट में शतक बनाने वाले 4 खिलाड़ियों में पहले गावस्कर (30), ब्रैडमैन (29), सोबर्स (26) और ग्रेग चैपल (23) थे। हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने 10 दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 35 वां शतक गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सुनील गावास्कर ने 125 टेस्ट मैचों के करियर में 34 शतक और 10122 रन अपने नाम किए। 

ये भी पढ़ेंUnder-19 Asia Cup: अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, हरनूर ने फिर दिखाया कमाल

IND vs SA: डुआने ओलिवियर को टीम में नहीं चुने जाने पर खड़ा हुआ विवाद, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी सफाई