क्या पाकिस्तान में नहीं मिलेगा अच्छा खाना? इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हायर किया शेफ

रिपोर्ट्स का दावा है कि तीन टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान (England Tour Pakistan) का दौरा करने वाली है। पाकिस्तान में कैटरिंग की दिक्कत को समझते हुए बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने अपने लिए स्पेशल शेफ (Team Chef) हायर किया है।
 

England Tour Pakistan. इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। इस टीम की कप्तान बेन स्टोक्स कर रहे हैं और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम के लिए स्पेशल शेफ भी हायर किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्डकप से पहले भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उस दौरान कैटरिंग को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आई थी। इसलिए इस दौरे से पहले ही टीम के लिए विशेष शेफ हायर किया गया है। पिछले दौरे के दौरान टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ ने जो फीडबैक दिया था, उसके मुताबिक कैटरिंग की व्यवस्था अप टू द मार्क नहीं थी। 

यह भी बात सामने आई थी कि 7 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान कुछ इंग्लिश प्लेयर्स को पेट की समस्या भी हुई थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार उमर मीजेन टीम के नए शेफ नियुक्त किए गए हैं। उमर इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। फीफा वर्ल्डकप 2018 और यूरो कप 2020 के दौरान यही टीम के शेफ रहे थे। यह पहली बार हो रहा है जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड दूसरे देश के दौरे पर जाने वाली टीम के लिए अलग से शेफ की नियुक्ति कर रहा है।

Latest Videos

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। 1 दिसंबर को पहला टेस्ट रावलपिंडी में जबकि दूसरा मुल्तान और तीसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाएगा। पिछले दौरे पर इंग्लैंड के स्टैंड इन कप्तान मोइन अली ने लाहौर और कराची में परोसे गए भोजन के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि कराची में तो बहुत अच्छा था लेकिन लाहौर में जो खाने को मिला उसे बेहतर नहीं कहा जा सकता। पिछले दौरे पर 7 टी20 मैच की सीरीज इंग्लैंड ने 4-3 से जीती थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भी पाकिस्तान को हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें

बेहद हॉट हैं इंग्लैंड के फुटबॉलर्स की वाइफ और गर्लफ्रेंड, देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा