IND V/S NZ 3rd T20: क्या उमरान मलिक के जन्मदिन पर मिलेगा टीम में खेलने का तोहफा? संजू सैमसन की दावेदारी पक्की

Published : Nov 22, 2022, 10:25 AM IST
IND V/S NZ 3rd T20: क्या उमरान मलिक के जन्मदिन पर मिलेगा टीम में खेलने का तोहफा? संजू सैमसन की दावेदारी पक्की

सार

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरे टी20 मैच में दो-तीन खिलाड़ियों को शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले मैच में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मौका मिला और दोनो खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया।  

India vs New Zealand 3rd T20. भारतीय टीम 22 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कम से कम दो खिलाड़ियों को इस मैच में मौका दिया जा सकता है। इसमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है जबकि दूसरा नाम तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है। वहीं शुभमन गिल भी टी20 डेब्यू के प्रबल दावेदार के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं।

रिषभ पंत का फ्लॉप शो जारी
टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर रिषभ पंत को ओपनिंग करने का मौका दिया गया लेकिन वे आसानी से अपना विकेट फेंककर चलते बने। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पंत को वनडे क्रिकेट और टेस्ट खेलकर पहले अपना कांफिडेंस वापस लाना चाहिए। टी20 क्रिकेट में जिस तरह से वे गेंद को डिफेंड कर रहे हैं, इससे साफ जाहिर है कि उन्हें ऑउट होने का डर ज्यादा है। वहीं टीम के दूसरे ओपनर ईशान किशन ने मौका मिलते ही दोनों हाथों से उसे लपका और 36 रनों की तेज पारी खेली। टीम में दूसरे विकेटकीपर संजू सैमसन पहले ही दावेदारी जता चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है। 

वर्ल्डकप की तैयारी जारी है
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था कि विश्वकप की तैयारी के लिए टीम में बदलाव होते रहेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि तीसरे टी20 मैच में रिषभ पंत की जगह संजू सैमसन और भुवनेश्वर कुमार की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी उमरान मलिक की गेंदबाजी की तारीफ की थी और कहा था कि यह बॉलर न्यूजीलैंड की पिचों पर घातक साबित हो सकता है। वहीं टीम मैनेजमेंट के सामने ओपनिंग के लिए शुभमन गिल का भी ऑप्शन मौजूद है जिनका हालिया फार्म बेहतर रहा है।

उमरान मलिका का है जन्मदिन
भारतीय टीम से जुड़े तेज गेंदबाज उमरान मलिक का आज जन्मदिन है। जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था। आज वे 23 साल के हो जाएंगे। उमरान ने अभी तक कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें दो विकेट लिया है। वहीं आईपीएल की बात करें तो उमरान ने 17 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 3rd T20: बारिश हुई तो सीरीज भारत के नाम, जानें कैसा है नेपियर का मौसम, कैसी होगी प्लेइंग XI
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11