हार कर भी इस तरह जश्न मनाते नजर आए युजवेंद्र चहल और जोस बटलर, वाइफ धनश्री के साथ लगाए जमकर ठुमके

Dhanashree Verma viral video: आईपीएल 2022 में भले ही राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के दो खिलाड़ी पूरे आईपीएल में चर्चा में रहे। हम बात करें युजवेंद्र चहल और जोस बटलर की जो मैच के बाद अपनी जीत सेलिब्रेट करते नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का समापन हो गया है। इस बार डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। लेकिन गुजरात की जीत से ज्यादा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) की हार के चर्चे हो रहे हैं और हो भी क्यों ना, क्योंकि आईपीएल 2022 के सबसे ज्यादा अवार्ड राजस्थान रॉयल्स को ही मिले हैं। जहां टीम के दो खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) और जोस बटलर (Jos butler) ने आईपीएल में पर्पल और ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस जीत के बाद टीम के दोनों खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आए। जिसकी तस्वीर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए आपको भी दिखाते हैं चहल और बटलर के साथ धनश्री की मस्ती...

अपने वीडियो और फोटोस को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली धनश्री वर्मा ने सोमवार को मैच के बाद अपनी मस्ती करती हुई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें उनके साथ उनके पति युजवेंद्र चहल और जोस बटलर नजर आ रहे हैं। तीनों मैच के बाद चिल करते हुए दिख रहे हैं। कभी जमीन पर लेटकर फोटो क्लिक करवाते, तो सेल्फी लेते वो खूब इंजॉय कर रहे हैं। इन फोटोज को शेयर कर धनश्री ने लिखा- 'युजवेंद्र चहल और जोस बटलर के लिए मेरे पास जो सम्मान और प्यार है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते है। बटलर आप एक सज्जन और सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं।' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 'मैं बहुत धन्य महसूस करती हूं कि मुझे अपना छोटा परिवार बनाने का अवसर मिला। कल रात के कुछ अच्छे पल शेयर कर रही हूं।'

Latest Videos

इसके साथ ही धनश्री वर्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जोस बटलर और युजवेंद्र चहल धनश्री और अपारशक्ति खुराना के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बल्ले नी बल्ले' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन बाद में युजवेंद्र चहल और जोस बटलर ने चहल के आईकॉनिक पोस्ट को रीक्रिएट किया। तीनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखें जाने तक सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही 40 हजार लोग इसे लाइक कर चुके थे। अगर आपने भी उनका यह वीडियो नहीं देखा है तो यहां देख लीजिए- 

पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर
बता दें कि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर दोनों के सिर पर पर्पल और ऑरेंज कैप सजी है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है, जिसमें युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 27 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं इस सीजन उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक और 1 मैच में 5 विकेट भी चटकाए। वहीं, ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर ने इस सीजन 4 शतक लगाते हुए 863 रन अपने नाम किए, जो आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा है। उनसे पहले विराट कोहली ने 2016 में 4 शतक के साथ 973 रन बनाए थे।

ये भी देखें: पहली बार IPL 2022 में इमोशनल हुई नताशा स्टेनकेविक, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया इस तरह गले

IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पंड्या

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit