ईद पर नजर आया इस खिलाड़ी की बीवी का अलग अंदाज, हाथों में लगवाई किसके नाम की मेहंदी

Eid ul fitr 2022: ईद के मौके पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चांद का दीदार करने के बाद वह बॉलीवुड गाने पर नाचती नजर आ रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : 3 मई को पूरी दुनिया में ईद-उल-फितर (Eid ul fitr 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है। 2 मई को चांद के दीदार के साथ ही ईद की रौनक नजर आने लगी। इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super giants) के पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) भी ईद का चांद देखकर खुशी से झूम उठी और बॉलीवुड गाने पर अपना एक वीडियो बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं शमी की वाइफ हसीन का ईद सेलिब्रेशन...

चांद नजर आ गया
हसीन जहां सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने वीडियोज और फोटो शेयर करती रहती हैं। सोमवार को भी उन्होंने ईद के चांद का दीदार होने के बाद कुछ वीडियो शेयर किए है। पहले वीडियो में वह चांद देखने के बाद खुशी से झूम उठी और बॉलीवुड सॉन्ग 'चुप चुप के मुझे देखा तू करे सारी सारी रात' पर इंस्टा रील बनाई, जो तेजी से वायरल हो रही है। एक तरफ जहां फैंस उन्हें ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शमी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

हाथों में लगाई किसके नाम की मेहंदी
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में हसीन जहां अपने हाथों पर मेहंदी लगाती नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'कितना मजा आ रहा है, क्योंकि चांद रात है।' इसपर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा कि 'अब भला किस के की मेहंदी अपने हाथों में लगा रही हो?' बता दें कि कोलकाता की रहने वाली मॉडल हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी 7 अप्रैल, 2014 को हुई थी। लेकिन शादी के 4 साल बाद ही उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए और अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं।

सोशल मीडिया क्वीन है हसीन
हसीन जहां अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भरे हुए फोटो शेयर की थी। जिसके बाद यूजर्स को लगा कि मोहम्मद शमी के बाद उन्होंने तीसरी शादी कर ली है और इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया था।

IPL में शमी की परफॉर्मेंस
दूसरी ओर मोहम्मद शमी की बात की जाए तो वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा है और अब तक 9 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, उनकी टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर काबिज है। एलएसजी का अगला मैच 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

इसे भी पढ़ें- इस क्रिकेटर की पत्नी को उसके पिता ने किया संपत्ति से बेदखल, कुछ दिन पहले वायरल हुए थी सिंदूर वाली फोटो

 क्या इस क्रिकेटर की पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, मांग में किसके नाम का लगा रही हैं सिंदूर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh