सार
मोहम्मद शमी और उनके पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है। इसी कारण से हसीन जहां अपनी बेटी के साथ शमी से अलग रहती हैं। हालांकि अभी तलाक नहीं हुआ है। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी 7 अप्रैल, 2014 को हुई थी।
स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का पत्नी हसीन जहां (haseen jahan) एक बार फिर से सुर्खियों में है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने इस्ट्रांग्राम में एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो सिंदर लगाए दिख रही थी। इस फोटो को लेकर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए थे। अब हसीन जहां के पिता ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाते हुए उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी हसीन जहां से रिश्ता भी तोड़ दिया है।
हसीन जहां के पिता मोहम्मद हुसैन ने बेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे बेटे की सारी चल-अचल संपत्ति से अपने कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। कोविड के कारण पिछले साल उनके बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद हसीन जहां ने उसकी सारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि हसीन जहां से गैरकानून तरीके से बेटे की संपत्ति पर कब्जा जमाया है। उन्होंने बताया कि बेटे के नाम से दो ट्रक, कार, एक बुलेट, पेट्रोल पंप के साथ-साथ हसीन जहां ने कोयले की खदान और LIC के पेपर अपने कब्जे में ले लिया है।
पिता ने तोड़ा संबंध
हसीन जहां पर आरोप लगाते हुए पिता ने बेटी के साथ रिश्ता तोड़ दिया है। उन्होंने इसके लिए नोटिस भेजा है और अपनी संपत्ति से बेदखल करते हुए रिश्ता तोड़ने की भी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बेटे की संपत्ति मांगने पर हसीन जहां मारपीट और गाल-गलौज करती है।
सिंदूर वाली फोटो हुई थी वायरल
हसीन जहां की हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इस वायरल फोटो में हसीन जहां अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिख रही थीं। बता दें कि मोहम्मद शमी और जहीन जहां के रिश्तों में खटास है और दोनों अलग रहते हैं। ऐसे में हसीन जहां कि सिंदूर लगाए फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए।
इसे भी पढ़ें- क्या इस क्रिकेटर की पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, मांग में किसके नाम का लगा रही हैं सिंदूर
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा का लेटेस्ट लुक, 10 फोटोज में देखें उनका हॉट अंदाज