BBL में भाग ले रहे अपने क्रिकेटर्स को इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया छोड़कर लंदन लौटने को कहा

इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) में भाग ले रहे अपने क्रिकेटरों को कोरोना की स्थिति के मद्देनजर जल्द से जल्द देश छोड़ने के लिए कहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 12:25 PM IST / Updated: Jan 03 2022, 08:39 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) में भाग ले रहे अपने क्रिकेटरों को जल्द से जल्द देश लौटने के लिए कहा है। ईसीबी (ECB) ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि वह 22 जनवरी से ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शुरू होने वाले सीमित ओवरों के दौरे को बचाना चाहता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को ब्रिजटाउन में 5 टी 20 मैच खेलने हैं, जिसके बाद मार्च में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।  

Latest Videos

बिग बैश लीग में पहले ही कोरोना के काफी मामले सामने आ चुके हैं जिससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मेलबर्न स्टार्स टीम के 18 से ज्यादा खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 18 मामले सामने आ चुके हैं। यूके लौटने के लिए कहे गए खिलाड़ियों में साकिब महमूद, जॉर्ज गार्टन, रीस टॉपली, सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस और टायमल मिल्स शामिल हैं। 22 जनवरी से बारबाडोस में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है। इसके लिए 7 जनवरी तक यूके लौटने को कहा गया है। 

रविवार को महमूद और बिलिंग्स को सिडनी थंडर के लिए खेलने के लिए चुना गया था, मिल्स एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए दिखाई दिए। इंग्लैंड के एक अन्य क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन पहले ही वापस आ चुके थे। बीबीएल आयोजकों ने पिछले साल दिसंबर में पुष्टि की थी कि अगर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ती है तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों पहले से सूचित कर दिया जाएगा। 

बीबीएल आयोजकों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "वर्तमान में बीबीएल में खेल रहे छह अंग्रेजी खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है, वे 7 जनवरी तक यूके लौट आएंगे।" 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर जताई हैरानी

IND vs SA: जोहानसबर्ग में इतिहास रच सकता है भारत, यहां एक भी मैच नहीं हारी टीम, ये हो सकती है मैच में एकादश

NZ vs BAN: बांग्लादेश की शानदार शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 70 रनों के अंतराल में गंवाए अंतिम 5 विकेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
'बेपरवाह सरकार के लापरवाह CM हैं केजरीवाल' #Shorts #ArvindKejriwal