England vs India: रंग में लौटे पुजारा, रोहित ने इस सीरीज में जड़ी दूसरी फिफ्टी, चौथे दिन विराट से उम्मीदें

England vs India : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच  खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान जो रूट के तीसरे शतक के बाद भारत को तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की दरकार है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लीड्स हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं।  कप्तान विराट कोहली 45 रन और चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं।  पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। पुजारा फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। उन्होंने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 59 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 121 रन बनाए। ये लगातार उनके बल्ले से तीसरा शतक है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। 

 

Latest Videos

 

पहला दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय पारी मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। वहीं, आजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल, पुजारा और कोहली क्रमश: 0,1,7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी की शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने पहले दिन ही 120 रनों की पारी खेली थी।

दूसरा दिन
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बिना विकेट गवाए 121 रन पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरा है। इंग्लैंड की ओर हसीब हमीद (68), डेविड मलान (70) और रोरी बर्न्स (61) ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त नजर आए। उन्होंने 165 बॉलों में 121 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाएं। हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 118वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3, सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2 और बुमराह ने 1 विकेट लिया।

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत 151 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 बढ़त बनाई थी। अब भारत का लक्ष्य इस लीड को 2-0 करने है। वहीं, इंग्लिश टीम का लक्ष्य भारत की बराबरी करना होगा।

भारत की टीम 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

ये भी पढ़ें- अफगान को मारना बंद करें: काबुल में बम धमाके के बाद अफगानी क्रिकेटरों ने की शांति की अपील

इतनी लैविश लाइफ जीता है भारत के खिलाफ रन बरसाने वाला खिलाड़ी, बीवी करती थी बार में काम, शादी से पहले बना पिता

क्रिकेट के श्रवण कुमार: पिता की मन्नत पूरी करने 14 किलोमीटर पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंचा ये खिलाड़ी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
Rajyasabha: Amit Shah ने अपने भाषण में Ambedkar पर क्या कहा, जो भड़क गई कांग्रेस, माफी की हुई मांग
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ