- Home
- Sports
- Cricket
- इतनी लैविश लाइफ जीता है भारत के खिलाफ रन बरसाने वाला खिलाड़ी, बीवी करती थी बार में काम, शादी से पहले बना पिता
इतनी लैविश लाइफ जीता है भारत के खिलाफ रन बरसाने वाला खिलाड़ी, बीवी करती थी बार में काम, शादी से पहले बना पिता
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट (Joe root) ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए 121 रन बनाए। जिसके चलते उनकी टीम पहली पारी में 423 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई और भारत के सामने 345 रनों का लक्ष्य रखा। इतना ही नहीं पिछली 3 पारियों से लगातार रूट के बल्ले से शतक निकल रहा है। इंग्लिश टीम का यह खिलाड़ी जितना अपने खेल के लिए मशहूर है उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनकी लाइफस्टाइल हो या शादी से पहले पिता बनना, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ के बारे में कि कैसे उनका दिल बार में काम करने वाली एक लड़की पर आ गया था...
- FB
- TW
- Linkdin
30 दिसंबर 1990 को जन्मे जो रूट एक क्रिकेट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा से लेकर उनके छोटे भाई तक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2012 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था और अभी तक 107 टेस्ट मैचों में वह 9100 रन बना चुके हैं।
एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही रूट एक बेहद ही रोमांटिक इंसान भी है। उनका दिल लीड्स के द आर्क के एक बार में काम करने वाली एक लड़की कैरी कॉट्रेल (Carrie Cotterell) पर आ गया था। यहीं दोनों की मुलाकात हुई। रूट और कैरी अक्सर बार में जिन पीते थे और साथ में पूल खेलते थे।
जो रूट का गर्लफ्रेंड रही कैरी उस वक्त चर्चा में आई थी, जब 2016 टी20 वर्ल्ड कप चल रहा था। उस दौरान रूट ने कैरी को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
डेटिंग के दौरान ही कैरी जो के बच्चे की मां बन गई और उन्होंने 7 जनवरी 2017 को एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम अल्फ्रेड विलियम रूट है। रूट अक्सर अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
बेटा पैदा होने के 1 साल बाद रूट और कैरी ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की। इसके बाद 8 जुलाई 2020 को कैरी ने बेटी को जन्म दिया। पिछले महीने उनकी बेटी 1 साल की हो गई है।
बता दें कि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ICC मेंस टेस्ट रैकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उनसे पहले 901 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन है। वह उनसे कुछ ही रेटिंग पीछे 893 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
जो रूट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से हर साल 8.97 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। भले ही रीवेन्यू के मामले में ईसीबी बीसीसीआई के स्तर पर न हो, लेकिन यह दुनिया भर के किसी भी अन्य बोर्ड की तुलना में अपने खिलाड़ियों को ज्यादा सैलरी देती है।
इसके साथ ही जो रूट अपनी लाइफ बहुत ही लैविश तरीके से जीते हैं। फैमिली के साथ लंबी छुट्टियों पर जाना हो या उनकी सोशल मीडिया पर फोटोज, वह उनकी लाइफस्टाइल को बखूबी दिखाती है। रूट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें क्रिकेट के साथ ही गिटार बजाना बहुत पसंद है।