सार

गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे के गेट पर हुए बम विस्फोट से एक बार फिर अफगानिस्तान दहल उठा।  क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने ट्विटर पर अफगानिस्तान में शांति की अपील की।

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने दो आत्मघाती हमले में 80 लोग से ज्यादा की मारे जाने की खबर है। इस हमले से एक बार फिर अफगान दहल उठा है। अफगानिस्तान और तालिबान के बीच लगातार खींचतान के चलते देश के हालात बदतर होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी भी अपने देशवासियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने ट्विटर पर अफगानिस्तान में शांति की अपील की।

अफगानिस्तान में हालात बिगड़ते ही राशिद खान ने अपना दर्द बयां किया और लिखा कि, 'काबुल में फिर से खून बह रहा है, कृपया अफगान को मारना बंद करें।' बता दें कि राशिद खान फिलहाल इंग्लैंड की द हंड्रेड में क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इस संकट के समय में देश को समर्थन देने का वचन देते हुए, अपने चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा भी पेंट किया था।

इसके अलावा आफगानी बॉलर मोहम्मद नबी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मैं अपने देशवासियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने काबुल हवाई अड्डे के आसपास आज के हमले में अपनी जान गंवा दी। हम इस तरह के हमलों की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और दुनिया से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय से निकलने में अफगानों की मदद करें।'

बता दें कि आगामी आईपीएल 2021 के फेज-2 में राशिद और नबी के खेलने पर भी सवाल उठ रहा है। दोनों ही क्रिकेटर आईपीएल फ्रेंजाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। हाल ही में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज को भी निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- शरीर के चीथड़े हवा में उड़ते देखा, Kabul Airport Blast Eyewitness ने बताया- नहर के पानी में तैरने लगा खून

बम बांध इंसान को उड़ा देना, बच्चों की क्लास में गोलियां बरसाना..80 लोगो के हत्यारे ISIS-K की पूरी कुंडली?

भगवान न करें यहां कोई आए...तालिबान ने जारी किया प्रोपगेंडा वीडियो, कहा- यहां जानवरों जैसा सलूक करते थे