- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट के श्रवण कुमार: पिता की मन्नत पूरी करने 14 किलोमीटर पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंचा ये खिलाड़ी
क्रिकेट के श्रवण कुमार: पिता की मन्नत पूरी करने 14 किलोमीटर पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंचा ये खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2021 के दूसरे संस्करण के लिए यूएई की यात्रा करने से पहले शिखर धवन ने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर (Vishno Devi Temple) का दौरा किया।
गुरुवार को उन्होंने वैष्णो देवी यात्रा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें शिखर मां वैष्णो देवी की पैदल यात्रा करते नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो पर लगभग 6 लाख लोग लाइक कर चुके है और वीरेंद्र सहवाग समेत कई लोग जय माता दी कमेंट कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को पोस्ट कर शिखर धवन ने लिखा कि 'वैष्णो देवी की पैदल यात्रा बहुत अच्छी रही। बचपन के दिन याद आ गई, जब मेरे पापा मुझे यहां लेकर आते थे, पर इस बार अपने पापा को वैष्णो देवी के दर्शन करा कर बहुत अच्छा लगा। यात्रा बहुत ही मजेदार रही। बचपन की तरह रास्ते में गन्ने का रस और मैगी का मजा लिया। पुरानी यादें ताजा हो गई। बहुत ही खास अनुभव जो परिवार के साथ से और भी खास बन गया।'
14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते समय जब शिखर धवन को थोड़ी थकान महसूस हुई, तो वह वहां की एक दुकान पर रुक के गन्ने के रस का स्वाद भी चखा। इस तस्वीर में देखिए किस तरह से गब्बर खड़े होकर अपने जूस का वेट कर रहे हैं।
शिखर धवन का स्वैग वैसे भी किसी स्टार से कम नहीं है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए, भारतीय टीम के गब्बर सिर पर टोपी, आंखों में चश्मा लगाए और वाइट कलर की टी-शर्ट पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। उन्हें वहां देख सभी लोग बहुत खुश हो गए।
धवन को माता वैष्णो देवी के दरबार में देख फैंस में उनके साथ सेल्फी और तस्वीर लेने की भीड़ लगी रही। कटरा में उनके आने की सूचना मिलने के बाद उनसे मिलने के लिए कई लोग उनके होटल के बाहर भी पहुंच गए थे। इसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए। धवन के साथ वैष्णो देवी धाम में श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात की।
बता दें कि शिखर धवन को भगवान ने काफी आस्था है, इससे पहले वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद बनारस पहुंचे थे और गंगा मैया की आरती की थी।
इस बीच, उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स यूएई पहुंच चुकी है। शिखर धवन ने अपनी टीम के साथ यात्रा नहीं की है, लेकिन वह जल्द ही अपनी टीम के साथ शामिल होंगे और आईपीएल के बचे हुए मैच खेलेंगे। धवन दिल्ली कैपिटल्स टीम का अभिन्न हिस्सा हैं, जो इस समय 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।