भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल, गोवा के अपने विला को रेंट पर देने के चलते उन्हें गोवा सरकार ने नोटिस जारी किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में उन्होंने अपने गोवा वाले आलीशान विला को होमस्टे के लिए देना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से अब वह मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल, गोवा सरकार ने युवराज सिंह को नोटिस जारी किया है कि अगर वह 8 दिसंबर तक सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे तो उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लग सकता है, क्योंकि उन्होंने गोवा राज्य पर्यटन विभाग की अनुमति के बिना ही अपने विला को रेंट पर चलाना शुरु कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
भारतीय क्रिकेटर रहे युवराज सिंह और हेजल कीच का गोवा में अरब सागर और चोपरा नदी के बीच मोरजिम में एक विला है। जिसे कासा सिंह के नाम से जाना जाता है। उनका यह विला बेहद ही आलीशान है। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। उन्होंने अपने इस घर को होमस्टे के लिए चलाना शुरु कर दिया है। इसमें लोग आकर इस घर का किराया देकर यहां पर ठहर सकते हैं। इस पर स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने आपत्ति जताई है, क्योंकि उन्होंने बिना पंजीयन कराए ही अपने घर को किराए पर दे दिया है और जो व्यक्ति बिना पर्यटन विभाग को सूचना दिए या पंजीयन कराए बिना अपने घर या प्रॉपर्टी को किराए पर देता है उनसे पूछताछ की जाती है और अगर वह उसकी अनदेखी करता है तो उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
नहीं हुए हाजिर तो कट जाएगी बिजली पानी
स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कहा कि अगर नोटिस जारी करने के बाद भी लोग पेश नहीं होते हैं, तो उस प्रॉपर्टी की पानी और बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। ऐसे में युवराज सिंह को अपना कासा सिंह विला होमस्टे के लिए जारी रखने के लिए 8 दिसंबर को गोवा राज्य पर्यटन विभाग के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा। पर्यटन विभाग के डायरेक्टर निखिल देसाई ने बताया कि हमने पिछले महीने में ऐसे 400 नोटिस भेजे हैं। जिसमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। यह कार्रवाई हर रेंटल प्रॉपर्टी के साथ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह चेंबर में निजी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचते हैं तो उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा।
ऐसा है युवराज सिंह का आलीशान विला
बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच का यह आलीशान विला अरब सागर और चोपरा नदी के बीच स्थित है। इस घर के चारों तरफ समुंदर और हरियाली नजर आती है। युवराज सिंह के इस घर को सनस्टेट डेवलपर्स नितिन कटवानी ने बनाया है और इसे ग्रीस के आलीशान घरों जैसा लुक दिया है। इस घर का इंटीरियर व्हाइट और ब्लू जैसे लाइट कलरों से किया गया है। इसमें गोअन परंपरा भी नजर आती है। इतना ही नहीं युवराज सिंह ने अपने विला में अपनी क्रिकेट की कुछ यादें भी संजोकर कर रखी है। यहां आने वाले लोग युवराज सिंह से जुड़ी इन चीजों को देख सकते हैं। युवराज सिंह भी अक्सर अपने गोवा के ड्रीम हाउस में छुट्टियां बिताना पसंद करते है, वो अपने परिवार के साथ यहां पर आते हैं।
यह भी पढ़ें FIFA World Cup 2022: सउदी अरब ने थामा अर्जेंटीना का विजय रथ, 36 जीत के बाद कतर में मिली गजब की हार
फीफा वर्ल्ड कप के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैसला, तुरंत छोड़ा अपना क्लब