पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) पर कई आरोप लगाए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कुछ महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। उन्होंने पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेरे साथ हमेशा पक्षपात किया। शाहिद अफरीदी जैसे क्रिकेटर्स मुझे गालियां भी देते थे।"
भारतीय मूल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "मेरे लिए कहा जाता है कि मैं धार्मिक कार्ड खेलता हूं। इस बोर्ड में खास लोगों को सपोर्ट मिलता है। जिनको ऊपर से मना किया गया कि पद नहीं दिया जाएगा उन्हें पद मिला और वे पीसीबी चला रहे हैं। लेकिन दानिश कनेरिया को जस्टिस क्यों नहीं मिल रही। मैंने ऐसा क्या कर दिया कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा। मैं बार-बार रिक्वेस्ट करता हूं लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंगती।"
पाक में हर महीने बदलता है नया चेयरमैन
कनेरिया ने कहा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "पाकिस्तान में हर महीने नया चेयरमैन आ जाता है। पहले नजम शेट्ठी और एजाज बट जैसों ने क्रिकेट का बेड़ागर्ग किया। एहसान मनी ने बहुत सांत्वना दी लेकिन किया कुछ नहीं। पाकिस्तान के अंदर 20 फिक्सर ऐसे होंगे जिन्होंने करप्शन की। इंग्लैंड में 4 पकड़े गए वे अलग हैं। पीएसएल में कितने पकड़े गए। मेरे साथ 11 साल से जस्टिस नहीं हुई। मैं इतने सालों से गुहार लगा रहा हूं मेरी कोई सुन नहीं रहा। मैंने ऐसा क्या कर दिया किसका मर्डर कर दिया।"
2009 में फंसे थे स्पॉट फिक्सिंग में
गौरतलब है कि दानिश कनेरिया पर साल 2009 में काउंटी क्रिकेट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने उनपर लाइफटाइम बैन लगा दिया था। ऐसा नहीं है कि दानिश ने पाक क्रिकेट को लेकर पहली बार कोई खुलासा किया है। वे समय-समय पर मीडिया के सामने आकर कई अहम खुलासे करते रहे हैं। वे अपने साथ धार्मिक आधार पर भेदभाद किए जाने का भी आरोप लगा चुके हैं। वे बता चुके हैं कि हिंदू होने के कारण उन्हें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी से हटाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर का बड़ा बयान