सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उपकप्तानी से हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उपकप्तानी से हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बांगर ने कहा, "वास्तव में कभी-कभी कुछ घटनाएं आपको राहत दे जाती है। ऐसा ही रहाणे के साथ हुआ है। उनको उपकप्तान से हटाए जाने के बाद उनका बोझ को थोड़ा कम हुआ है। उन्हें उपकप्तानी से हटाए जाने के बाद उन्होंने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने सभी खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाया है।"
बांगर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "रहाणे अपनी पारी की शुरुआत तेज करना पसंद करते हैं। उनकी पारी राहुल द्रविड़ की पारी की शुरुआत करने के तरीके से काफी मिलती-जुलती है। क्योंकि वह पारी की शुरुआत में जल्द ही 20 रन बनाना पसंद करते थे ताकि उन पर दबाव न पड़े। यही कारण है कि रहाणे भी उनकी तरह एक समान पैटर्न से खेलते हैं। सभी पारियों में जहां वह सफल रहे हैं, उन्होंने कुछ इसी तरह से शुरुआत की है।"
40 रन पर नाबाद हैं रहाणे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा, "अनुभवी बल्लेबाज ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन उपकप्तानी से मुक्त होने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शानदार शुरुआत की और वह दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान, उन्होंने आठ चौके लगाए और अंतिम सत्र में सेंचुरियन केएल राहुल के साथ 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।"
हाल ही में उपकप्तानी से हटाए गए थे रहाणे
अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। वह लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं और इसी के चलते उनकी टीम में जगह भी सवालों के घेरे में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए 'अंतिम मौका' माना जा रहा है। अफ्रीकी दौरे की शुरुआत से पहले ही उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाया गया था। उनके स्थान पर रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं आए हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:
AUS vs ENG 3rd Test: Corona के खौफ के कारण आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मैच