IND vs NZ 1st Test: पहले दिन भारत ने बनाए 258/4 रन, डेब्यू मैच में अय्यर ने जमाई फिफ्टी, जडेजा-गिल भी चमके

Published : Nov 25, 2021, 05:37 PM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 05:40 PM IST
IND vs NZ 1st Test: पहले दिन भारत ने बनाए 258/4 रन, डेब्यू मैच में अय्यर ने जमाई फिफ्टी, जडेजा-गिल भी चमके

सार

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत (India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 75 रन और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) 50 रन बनाकर नाबाद रहे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 75 रन और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच अब तक 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

अय्यर-जडेजा ने बचाई लाज: 

तीसरे सत्र में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और खेल समाप्त होने तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। तीसरे सत्र में दोनों ने 28 ओवरों में 102 रन बनाए। इससे पहले चायकाल के समय तक भारतीय टीम के चार विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी थी और संकट की स्थिति में थी। इन दोनों ने टीम को संभाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। 

इस मैच में बतौर ओपनर पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने 93 गेंदों में 52 रन बनाए। उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 88 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे जो शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रहे थे 63 गेंदों में 35 रन बनाकर चलते बने। मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर जैमीसन की गेंद में विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे। 

न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला। खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल 6 ओवर पहले ही खत्म करना पड़ा। 

यह भी पढे़ं: 

IND vs NZ Test: सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नामों से मिलकर बना है इस कीवी खिलाड़ी का नाम

IND vs NZ 1st Test: राहुल-रहाणे ने आधे मिनट से भी कम समय में पढ़ लिया पिच, बना डाली ये खास रणनीति

IND vs NZ Test: गिल ने दोनों हाथों से लपका मौका, बतौर ओपनर पहले मैच में जमाया शानदार अर्धशतक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने