IND vs NZ Test: सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नामों से मिलकर बना है इस कीवी खिलाड़ी का नाम

भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम से मिलकर बना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जा रहा है। टॉस होने के साथ ही यह मैच दो खिलाड़ियों के लिए यादगार बना गया। पहला भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और दूसरे न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)। इन दोनों ने इस मैच से टेस्ट डेब्यू किया है। अय्यर को तो हम सभी जानते हैं लेकिन रचिन रवींद्र को लेकर एक खास जानकारी है जिसके बारे में जानकर हर भारतीय क्रिकेट फैन को सुखद अहसास होगा। 

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम से मिलकर बना रचिन: 

Latest Videos

रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति भारतीय क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने इन्हीं दोनों के नाम पर अपने बेटे का नाम रचिन रखा था। राहुल के नाम से Ra और सचिन के नाम से Chin को मिलाकर बन गया रचिन (Rachin)। रचिन के पिता न्यूजीलैंड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं। वे 90 के दशक में न्यूजीलैंड बस गए थे। रचिन का जन्म भी न्यूजीलैंड में ही हुआ था। इतना ही नहीं रचिन के पिता ने न्यूजीलैंड में एक क्रिकेट क्लब की भी स्थापना की थी। 

 

 

रचिन रवींद्र का क्रिकेट करियर: 

रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर, 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ था। रचिन अभी तक 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 54 रन बनाए हैं और 6 विकेट हासिल किए हैं। वे अभी तक 12 लिस्ट ए मैचों में 316 रन बना चुके हैं और 8 विकेट भी ले चुके हैं। इसके अलावा 28 प्रथम श्रेणी मैचों रचिन ने 38.90 की औसत से 1595 रन बनाए हैं। वे 3 शतक और 10 अर्धशतक जमा चुके हैं। इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने 25 विकेट भी लिए हैं। रचिन न्यूजीलैंड की ओर से दो अंडर 19 वर्ल्ड कप (2016 और 2018) में भी भाग ले चुके हैं। रचिन रवींद्र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी न्यूजीलैंड दल में शामिल थे, हालांकि उन्हें एकादश में जगह नहीं मिली थी। 

रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र का जर्सी नंबर 8: 

इसे एक संयोग ही कहा जाएगा की भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की जर्सी का नंबर एक ही है। दोनों ही 8 नंबर की जर्सी पहनते हैं। टीम में दोनों की भूमिका भी एक सी है। दोनों ही गेंद और बल्ले से टीम के लिए योगदान देते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test: राहुल-रहाणे ने आधे मिनट से भी कम समय में पढ़ लिया पिच, बना डाली ये खास रणनीति

IND vs NZ Test: गिल ने दोनों हाथों से लपका मौका, बतौर ओपनर पहले मैच में जमाया शानदार अर्धशतक

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिला डेब्यू का मौका, सुनील गावस्कर ने सौंपी टेस्ट कैप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts