IND vs NZ 2nd Test: 129 रनों पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: 540 रनों के पहाड़ से विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) की शुरुआत दूसरी पारी में भी बेहद खराब रही। चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर 13 रन के स्कोर पर मेहमान टीम को पहला झटका लग गया। कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) को 6 रन (15 गेंद) के स्कोर पर आर. अश्विन (R. Ashwin) ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। अश्विन ने टेस्ट मैचों में 8वीं बार लाथम को आउट किया है। 

45 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका भी अश्विन ने ही दिया। उन्होंने विल यंग (20 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर चलता किया। टीम के खाते में 10 रन ही जुड़े थे कि अश्विन ने रॉस टेलर को पुजारा के हाथों कैच करवाकर न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज को आउट कर दिया। टेलर ने 8 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाए। रॉस टेलर ने भारत में अब तक 19 टेस्ट पारी खेलीं हैं जिनमें से 13 बार उन्हें स्पिनरों ने आउट किया है। अश्विन के इस साल अब तक टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे हो गए हैं। रॉस टेलर उनका 51वां शिकार बने। इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज 50 या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले सका है। 

Latest Videos

डेरिल मिचेल ने किया संघर्ष: 

3 विकेट जल्दी गिरने के बाद डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। मिचेल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का बेहतर तकनीक के साथ सामना किया। मेहमान गेंदबाज इस मैच में हावी हैं इस बात की परवाह किए बिना मिचेल ने अच्छी औसत के साथ बल्लेबाजी की। मिचेल 60 रन (92 गेंद) बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। जयंत यादव ने एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में उनका कैच पकड़ा। मिचेल 128 के स्कोर पर आउट हुए और खाते में एक ही रन जुड़ा था कि टॉम ब्लंडेल शून्य (6 गेंद) के स्कोर पर आउट हो गए।  

भारत ने दिया 540 रनों का विशाल लक्ष्य: 

इससे पूर्व भारत ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाते हुए घोषित की थी। भारत की ओर से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में शतक जमाया था। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47-47 रनों की पारियां खेलीं। अंत में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 26 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। 

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ 2nd Test: भारत ने 276/7 पर घोषित की दूसरी पारी, न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ 2nd Test: बार-बार अंपायर से पंगा क्यों लेते हैं अश्विन? पहले टेस्ट के बाद दूसरे में भी ली फिरकी

IND vs NZ: Perfect 10 Club में शामिल होने पर कुंबले ने एजाज को ऐसे दी बधाई, कहा- "क्लब में आपका स्वागत है"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट