IND vs SA: इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने धवन की काबिलियत पर उठाए सवाल, कहा- टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं

Published : Dec 14, 2021, 09:35 AM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 09:40 AM IST
IND vs SA: इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने धवन की काबिलियत पर उठाए सवाल, कहा- टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं

सार

भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने कहा है, "आगामी वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं को शिखर धवन को नहीं चुनना चाहिए।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है, "शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि टीम में सलामी क्रम के लिए अब जगह नहीं हैं। आगामी वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं को शिखर धवन को नहीं चुनना चाहिए।" 

करीम ने कहा, "अगर धवन भी टीम में हैं, तो क्या वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 में ओपनिंग की है, इसलिए मुझे लगता है कि वो वनडे में भी ओपनिंग करेंगे। तो, अगर आप धवन को टीम में शामिल कर रहे हैं और उन्हें नहीं खिला रहे हैं, तो क्या उन्हें टीम में होना चाहिए?"

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए साबा करीम ने कहा, "मुझे धवन के टीम में शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है, इसकी क्या जरूरत है? केवल एक चीज संभव है रोहित शर्मा और शिखर धवन के दाए-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन। उनकी एक शानदार साझेदारी भी रही है।"

उन्होंने कहा, "शिखर धवन के लिए इस टीम में वापस आना मुश्किल होगा। मुझे अब भी लगता है कि उसे एक और मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वो अनुभवी खिलाड़ी है। धवन को अब रन बनाकर खुद को साबित करने के लिए उनके पास केवल एक और मैच है।"

जून से ही टीम से बाहर हैं धवन, विजय हजारे में नहीं चला बल्ला

धवन जून में श्रीलंका दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, धवन टी20 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गए थे। धवन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कोई खास बड़ी पारी नहीं खेली है। इस लिहाज से देखा जाए तो धवन के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल होगा। ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका देगा। वैसे क्रिकेट के जानकार तो यही कह रहे हैं कि धवन को अब टीम इंडिया में खेलने का मौका शायद ही मिले। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs PAK in WC: विराट-बाबर के बीच हुई बातचीत पर आज तक बरकरार है सस्पेंस, सवाल पूछने पर भड़क गए पाक कप्तान

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले संकट में टीम इंडिया, रोहित शर्मा सीरीज से बाहर, प्रियांक पांचाल in

IND vs SA: गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, साउथ अफ्रीका में इस चुनौती का करना होगा सामना

PREV

Recommended Stories

हैपी बर्थडे जसप्रीत बुमराहः 16 बार 5 विकेट, ये हैं क्रिकेटर के कुछ खास अचीवमेंट
Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह