
India V/S Bangladesh 1st Test Day-1. भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में पहला दिन समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने पहले दिन 90 ओवर की बैटिंग के बाद 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर ऑउट हुए। वहीं श्रेयस अय्यर 82 रनों पर नाबाद लौटे हैं और फैंस को उम्मीद है कि वे दूसरे दिन शतक जरूर लगाएंगे। भारत का चौथा विकेट 112 रनों पर गिर गया था लेकिन अय्यर और पुजारा ने भारतीय टीम को संकट से उबारा और शतकीय साझेदारी की। 261 रनों पर भारत का पांचवां विकेट गिरा और पुजारा 90 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसके बाद पहले दिन की अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल भी ऑउट हो गए। इस तरह भारत ने 6 विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया।
फिर फेल रही ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम लगातार प्रयोग कर रही है लेकिन ओपनिंग जोड़ी का चयन नहीं हो पा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने शुरूआत की लेकिन दोनों बल्लेबाज जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। पहले विकेट के तौर पर शुभमन गिल सिर्फ 20 रन बनाकर ऑउट हुए। वहीं कुछ देर बाद ही कप्तान केएल राहुल भी 22 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर पहुंचे विराट कोहली से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन सिर्फ 3 रनों के अंतराल पर वे भी ताइजुल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए। हालांकि इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी संभाली लेकिन 40 से ज्यादा रन बनाने के बाद पंत भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऑउट हो गए।
पुजारा ने चयन को सही साबित किया
बांग्लादेश के खिलाफ जिस वक्त भारतीय टीम 20 ओवर के भीतर ही टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी, तब चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का काम किया। पुजारा ने वापसी की और शानदार 90 रनों की पारी खेली। पहले उन्होंने रिषभ पंत के साझेदारी कर भारत को मुश्किल से बाहर निकाला फिर श्रेयस अय्यर के साथ भारतीय पारी को धार देने का काम किया। आउट होने से पहले पुजारा ने अय्यर के साथ करीब 150 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने धैर्य का परिचय दिया और 82 रनों की नाबाद पारी खेली। फैंस को उम्मीद है कि मैच के दूसरे दिन अय्यर के बल्ले से सेंचुरी जरूर निकलेगी।
यह भी पढ़ें