बारिश ने बढ़ाई भारत की मुश्किल: 30 नवंबर को करो या मरो का मुकाबला, हार मिली तो सीरीज गंवा देगी टीम इंडिया

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है जिसके बाद 30 नवंबर को होने वाला मैच भारत के लिए करो या मरो (Do or Die) का मैच बन चुका है। भारत अब सीरीज तो नहीं जीत सकता लेकिन बराबरी का चांस है।
 

India V/S New Zealand ODI Series. टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज भी बारिश की वजह से धुलता नजर आ रहा है। दूसरा वनडे मैच हेमिल्टन में हुई भारी बारिश के बाद रद्द कर दिया गया। इसका मतलब कि टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज जीतने का कोई चांस नहीं है लेकिन 30 नवंबर को मैच जीतते हैं, तो सीरीज में बराबरी का मौका जरूर होगा। कुल मिलाकर 30 नवंबर यानि बुधवार को होने वाला मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच बन चुका है।

सीरीज में बराबरी का चांस
30 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच होने वाला है। यह मैच खासकर भारत के लिए डू ऑर डाई का मैच बन चुका है। यदि भारतीय टीम अगला मुकाबला गंवा देती है तो वह 2-0 से सीरीज हार जाएगी। लेकिन अगर टीम इंडिया बाउंस बैक करती है और न्यूजीलैंड को हरा देती है तो यह सीरीज बराबर हो जाएगी। तीसरा यह कि यदि अगले मैच में भी बारिस हुई और मैच रद्द किया गया तो भी भारत यह सीरीज हार जाएगा। क्योंकि तब न्यूजीलैंड 1-0 से सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है। 

Latest Videos

अत तक सीरीज में क्या हुआ
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके जीत लिया था। तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बनाए थे और टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बैटिंग की और भारत को मुकाबले से बाहर ले गए। भारत पहला मैच 7 विकेट से हार गया। वहीं, दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है और अभी सिर्फ 1 मैच ही खेलना बाकी है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के ट्विटर पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन- 'भाई ऐसी फोटो मत पोस्ट करो, सुबह-सुबह हो जाता हार्ट अटैक'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार