जो करें अनहोनी को होनी वो है कप्तान धोनी, टी20 क्रिकेट में माही के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2021, KKR vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को आईपीएल फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले कप्तान बने हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 2:02 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : अनहोनी को होनी कर दे ऐसे हैं कप्तान धोनी... आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में पहुंचने के साथ ही सीएसके के विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह शुक्रवार को टी20 फॉर्मेट में 300 मैचों की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। धोनी ने यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का नेतृत्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

एमएस धोनी 300 टी20 मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने अब तक  भारतीय टीम के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, सीएल टी 20, एशिया कप, टी 20 विश्व कप में कई टीमों की कप्तानी निभाई है और दुनिया में हर बड़ी टी 20 ट्रॉफी जीती है।

इस लिस्ट में में दूसरे स्थान पर वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी हैं, जिन्होंने पेशावर ज़ालमी, राजशाही किंग्स, सेंट लूसिया, सेंट लूसिया स्टार्स, सेंट लूसिया ज़ौक्स, सनराइजर्स हैदराबाद, टाइटन्स, वेस्टइंडीज, वेस्टइंडीज इलेवन और विंडवर्ड आइलैंड्स जैसी टीमों का टी 20 फॉर्मेट में 208 मैचों में नेतृत्व किया है। इसके बाद विराट कोहली तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने 185 मैचों में टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की है।

आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। 2012 के बाद दोनों टीमें एक बार फिर फाइनल में आमने सामने हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, जबकि सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढे़ं- IPL-2021 Final: पहले बल्लेबाजी करेगी चेन्नई, कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिया गेंदबाजी का फैसला

बेटे के गम में KKR को चीयर करने भी नहीं पहुंचे किंग खान, कभी इस तरह स्टेडियम में करते थे एंटरटेनमेंट

IPL-2021: इन पांच खिलाड़ियों में जड़े सबसे ज्यादा चौके और सिक्स, लिस्ट में 3 इंडियन प्लेयर्स

Share this article
click me!