
KS Srikanth On Risabh Pant. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटर केएस श्रीकांत ने रिषभ पंत के हालिया फॉर्म पर टिप्पणी की है। श्रीकांत का कहना है कि इतने मौकों के बाद भी रिषभ पंत फार्म वापस नहीं पा रहे हैं तो उन्हें कुछ समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए। ताकि वे पूरी तरह से तरोताजा होकर और दबाव को मैदान के बाहर छोड़कर आएं और क्रिकेटर के तौर पर अपनी भूमिका का सही निर्वहन करें।
टी20 वर्ल्डकप के पहले से हैं परेशान
रिषभ पंत के फार्म की बात करें तो एशिया कप हो या फिर टी20 विश्वकप जब भी उन्हें टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने निराश ही किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और अब वनडे मैच में भी रिषभ पंत का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का बड़ा कारण बन चुका है। पिछले 10 इनिंग की बात करें तो पंत ने 1 बार 40 रन बनाए हैं। 2 बार 30 से ज्यादार और 2 बार 20 से ज्यादा रन बना पाए हैं। जबकि 3 बार तो वे दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। वहीं विकेट के पीछे कीपिंग के दौरान भी उनकी चपलता नहीं दिखती। इस दौरान रन आउट, स्टंपिंग तो दूर कुछ आसान कैच भी पंत ने छोड़े हैं। इसके बाद कहा जाने लगा है कि पंत को टीम से बाहर कर देना चाहिए।
श्रीकांत ने पंत के बारे में क्या कहा
भारत के पूर्व क्रिकेटर केएस श्रीकांत ने कहा कि रिषभ पंत को कुछ समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक दिया जाना चाहिए। श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट पर भी सवालिया निशान लगाया है। पूर्व क्रिकेटर ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मैनेजमेंट को कहा कि आप उन्हें कुछ समय का ब्रेक देकर इंतजार करने के लिए कह सकते हैं। रिषभ पंत खुद को ही हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। वे मिले मौकों को भी भुना नहीं पा रहे हैं। मैं उनके प्रदर्शन से निराश हूं। अगले साल का वर्ल्डकप नजदीक है और वे ऐसे ही मौकों को गंवा दे रहे हैं। स्कोर न कर पाने का प्रेशर पंत पर भी है और उन्हें फिर से अपनी बैटिंग को बेहतर करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें