रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का आयोजन इस बार भारत के चार शहरों में होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आयोजन इस बार भारत के चार शहरों में होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। टूर्नामेंट का पहला सीजन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली भारतीय सितारों से सजी टीम ने जीता था।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया, "टूर्नामेंट चार स्थानों पर खेला जाएगा। हम टूर्नामेंट को चार स्थानों हैदराबाद, विशाखापत्तनम, लखनऊ और इंदौर में आयोजित करना चाहते हैं। लखनऊ में मैच 10 मार्च के बाद ही होंगे क्योंकि तब तक उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म हो जाएंगे।"
आयोजकों ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया, "अभी, हम फरवरी और मार्च के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाह रहे हैं। हम इसे फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू करना चाहते हैं और फाइनल मार्च के अंतिम सप्ताह तक समाप्त हो जाएगा।"
सचिन के नेतृत्व में इंडिया लीजेंड्स ने जीता था खिताब
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन संस्करण में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों ने भाग लिया। इन देशों के क्रिकेट दिग्गजों ने पिच पर धूम मचा दी थी। सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण भारत ने जीता था। इस बार टूर्नामेंट में कौन-कौन से सितारे भाग लेंगे ये अभी तक तय नहीं है।
रायपुर में खेला गया था पिछला टूर्नामेंट
पिछले सीजन में इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह समेत कई स्टार्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए ड्रेसिंग रूम साझा किया था। पिछला टूर्नामेंट रायपुर में खेला गया था। पिछले सीजन के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट जीता था।
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात
IPL Mega Auction: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल की मेगा नीलामी से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने
Happy Birthday Rutruraj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हैं Cricket के ये खास रिकॉर्ड्स