IND vs SA: 202 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, रबाडा समेत जेन्सन-ओलिवियर ने किया भारत का कबाड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: जोहानसबर्ग में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। पहली पारी में भारतीय टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 50 रन कप्तान केएल राहुल ने बनाए। इसके अलावा आर. अश्विन ने महत्वपूर्ण 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैच में अपना असर नहीं छोड़ सका। अफ्रीकी गेंदबाजों  में मार्को जेन्सन ने 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ओलिवियर 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

अंतिम 56 रन जोड़कर आउट हुए अंतिम पांच विकेट  

Latest Videos

भारत के अंतिम पांच विकेट मात्र 56 रन जोड़कर ही ढेर हो गए। मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे। कगिसो रबाडा ने मोहम्मद शमी (9 रन) को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। इससे पहले शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत को 157 के स्कोर पर 7वां विकेट गिरा था। उन्हें शून्य के स्कोर पर ओलिवियर ने पीटरसन के हाथों कैच करवाकर आउट किया। भारत को ऋषभ पंत (17 रन) के रूप में 156 के स्कोर पर छठा झटका लगा। पंत को मार्को जेन्सन ने विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच करवाकर आउट किया। दिन के तीसरे सत्र में पारी के 52वें ओवर में भारत ने अपने 150 रन पूरे किए। 

दूसरे सत्र में भारत ने खोए 2 विकेट 

इससे पूर्व दूसरे सत्र के खेल की समाप्ति पर भारत ने पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए। इस सत्र में भारत ने दो विकेट खोए। केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली ही पारी में अर्धशतक जमाया। उन्होंने 128 गेंदों में अपना 13वां टेस्ट शतक पूरा किया। हालांकि राहुल अर्धशतक की खुशी ज्यादा देर तक नहीं मना सके और चार गेंद बाद ही आउट हो गए। उन्हें मार्को जेन्सन ने रबाडा के हाथों कैच करवाकर आउट किया। दूसरे सत्र में भारत को 91 के स्कोर पर चौथा झटका लगा था। मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (20 रन) रबाडा की गेंद पर आउट होकर चलते बने। 

पहले सत्र में भारत ने बनाए मात्र 53 रन

भारतीय टीम ने पहले दिन के पहले सत्र में 3 विकेट खोकर केवल 53 रन बनाए। पहले सत्र में भारत ने 26 ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले भारत को 36 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर मयंक अग्रवाल (26 रन) तेज गेंदबाज जेन्सन की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेन को कैच दे बैठे। पारी के 24वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर भारत को लगातार दो झटके लगे। 49 के स्कोर पर भारत को चेतेश्वर पुजारा के रूप में दूसरा झटका लगा और फिर इसी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (शून्य) भी चलते बने। पुजारा की खराब फॉर्म एक बार फिर जारी रही और वे 33 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन ही बना सके। दोनों को ओलिवियर ने आउट किया।   

भारत ने जीता टॉस, नहीं खेल रहे विराट कोहली 

इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दूसरे टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। राहुल भारत के 34वें कप्तान हैं, वहीं इस मैच में उपकप्तान की भूमिका में जसप्रीत बुमराह रहेंगे। कोहली चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं उनके स्थान पर हनुमा विहारी को एकादश में शामिल किया गया है। 

भारत ने 113 रनों से जीता था पहला टेस्ट

सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया था। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनकर टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 का एक यादगार समापन किया था। 

यह भी पढ़ें: 

क्या विराट कोहली सच में चोट की वजह से नहीं खेल रहे दूसरा टेस्ट मैच?

बंगाल रणजी टीम पर Corona का अटैक, कई खिलाड़ी और सहायक कोच आए पॉजिटिव, रद्द करना पड़ा अभ्यास मैच

IPL 2022 Update: पुणे सुपरजाएंट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट का नाम बदला, लखनऊ के नाम से मिली नई पहचान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat