T20 World Cup 2021 AUS vs BAN: बांग्लादेश टीम 73 रनों पर ऑल आउट, जंपा ने लिए 5 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में गुरुवार को 34वें मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (Australia Vs Bangladesh) की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 15 ओवर में 73 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जंपा ने शानदार 5 विकेट लिए। बांग्लादेश टीम का यह टी20 में दूसरा सबसे कम टीम टोटल है। बांग्लादेश टीम पहले ही वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो चुकी है। वर्ल्ड कप 2021 में बांग्लादेश ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच खेले हैं जिनमें से टीम ने 2 में जीत दर्ज की है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2021 11:38 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का खाता तक नहीं खुला है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को अपने 5वें मुकाबले में बांग्लादेश टीम 73 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 19 रन शमीम हुसैन ने बनाया। इसके अलावा ओपनर मोहम्मद नैब 17 और कप्तान महमूदुल्लाह 16 रन ही बना सके। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। लिटन दास (0), सौम्य सरकार (5 रन), मुशफिकुर रहीम (1 रन), अफीफ हौसेन (0) मुस्तफिजुर रहमान (4 रन) और इस्लाम (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके। तस्कीन अहमद 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जंपा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। उन्होंने 4.80 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। ग्लेन मैक्सवेल के खाते में 1 विकेट आया। मान जा रहा था कि बांग्लादेश टीम अंतिम मैच जीतकर टीम अपनी लाज बचाने का पूरा प्रयास करेगी लेकिन टीम ने आसानी से हथियार डाल दिए।  हालांकि इसकी उम्मीद न के बराबर ही है कि बांग्लादेश टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी। अब तक खेले गए 3 में से 2 मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 

जब-जब हुए आमने-सामने

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश 4 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुईं। इन चारों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी और उसने बांग्लादेश को सभी में हराया है। गुरुवार के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। बांग्लादेश टीम फॉर्म वैसे ही खराब चल रही है और ऊपर से मैच विनर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के चोटिल होकर बाहर होने से टीम की हालत और खराब हो गई है। 

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर- 

ऑस्ट्रेलिया- 

पहला मैच- ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया। 

दूसरा मैच- ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया।  

तीसरा मैच- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करते हुए 8 विकेट से हराया। 

बांग्लादेश

पहला मैच- श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। 

दूसरा मैच- इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया। 

तीसरा मैच- वेस्टइंडीज ने करीबी मुकाबले में 3 रन से हराया। 

चौथा मैच- साउथ अफ्रीका ने कांटे के मुकाबले में 6 विकेट से हराया। 

पांचवां मैच- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला गुरुवार को। 

यह भी पढ़ेंः 

T20 World Cup 2021 IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, सेमी में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

T20 World Cup 2021 IND vs AFG: आधा दर्जन मार्गदर्शकों के चलते कंफ्यूज तो नहीं हो रही टीम इंडिया 

T20 World Cup 2021 IND vs NZ : टीम इंडिया की हार पर इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाया हिंदी का 'मरहम' 

Read more Articles on
Share this article
click me!