
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का खाता तक नहीं खुला है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को 5वां और अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अंतिम मैच जीतकर टीम अपनी लाज बचाना चाहेगी। हालांकि इसकी उम्मीद न के बराबर ही है कि बांग्लादेश टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी। अब तक खेले गए 3 में से 2 मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
जब-जब हुए आमने-सामने
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश 4 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुईं। इन चारों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी और उसने बांग्लादेश को सभी में हराया है। गुरुवार के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। बांग्लादेश टीम फॉर्म वैसे ही खराब चल रही है और ऊपर से मैच विनर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के चोटिल होकर बाहर होने से टीम की हालत और खराब हो गई है।
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर-
ऑस्ट्रेलिया-
पहला मैच- ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया।
दूसरा मैच- ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया।
तीसरा मैच- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करते हुए 8 विकेट से हराया।
बांग्लादेश-
पहला मैच- श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया।
दूसरा मैच- इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया।
तीसरा मैच- वेस्टइंडीज ने करीबी मुकाबले में 3 रन से हराया।
चौथा मैच- साउथ अफ्रीका ने कांटे के मुकाबले में 6 विकेट से हराया।
पांचवां मैच- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला गुरुवार को।
संभावित एकादश:
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेज़लवुड।
बांग्लादेश- मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम।
यह भी पढ़ेंः
T20 World Cup 2021 IND vs AFG: आधा दर्जन मार्गदर्शकों के चलते कंफ्यूज तो नहीं हो रही टीम इंडिया
T20 World Cup 2021 IND vs NZ : टीम इंडिया की हार पर इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाया हिंदी का 'मरहम'