T20 World Cup 2021: आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा... वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने अपने पति के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर लिखा, "आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई।"

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने अपने पति के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने उन आलोचकों को आड़े हाथों लिया है जो वॉर्नर की खराब फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे। रविवार को दुबई में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वॉर्नर को अवॉर्ड मिलने के बाद उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा और वार्नर के आलोचकों पर तंज कसती नजर आईं।

उन्होंने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर लिखा, "आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई।" कैंडिस की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट पर वॉर्नर के कई भारतीय फैंस ने सकारात्मक जवाब दिए। एक यूजन ने लिखा, "वॉर्नर भाई आप मेरे फेवरेट क्रिकेटर हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "डेविड वार्नर हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, सनराइजर्स हैदराबाद परिवार की ओर से बहुत सारा प्यार।" 

Latest Videos

 

 

वॉर्नर ने बल्ले से दिया आलोचकों को जवाब: 

आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 पारियों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए। इससे पूर्व आईपीएल (IPL) में वे कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाए थे। भारत में खेले गए आईपीएल के पहले चरण में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे यानी दुबई चरण में टीम से बाहर कर दिया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप: 

कंगारू टीम अब तक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी थी लेकिन टी20 वर्ल्ड कप एक बार भी नहीं जीत सकी थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वॉर्नर ने फाइनल मुकाबले में 38 गेंदों पर 53 रन बनाते हुए जीत को आसान बना दिया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए। 

यह भी पढ़ें: 

ICC ने बाबर आजम को बनाया T20 World Cup 2021 टीम का कप्तान, शर्मनाक बात- टीम में इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं

Womens ODI: महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं स्टेफनी टेलर

IPL की रनरअप टीम से भी कम मिली T20 World Champion Austrailia को Prize Money

T20 World Cup : रिकॉर्ड रन चेज से लेकर सबसे ज्यादा रन बनाने तक लगी रिकॉर्ड की झड़ी 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk