भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपनी पहली जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार रात खेले गए मुकाबले में टीम ने 66 रनों से दमदार जीत हासिल की। इस जीत से टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को एक बार फिर से बल मिला है। टीम अंक तालिका में 5वें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है। 2 हार और 1 जीत के साथ टीम के कुल 2 अंक हैं। वहीं बड़े अंतर से मिली जीत के बाद टीम का रन रेट माइनस से प्लस (+0.073) में हो गया है। हालांकि टीम के लिए चुनौती अब भी बरकरार रहने वाली है। टीम इंडिया को 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ मैच खेलने हैं। ये दोनों ही मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: यूएई में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जीत के रथ पर सवार हो ही गई। बुधवार रात खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को 66 रनों के अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। शानदार अर्धशतक जमाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
ये मैच इस लिहाज से भी खास रहा कि इसमें टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार किसी टीम ने छुआ 200 का आंकड़ा-
टीम इंडिया के लिए यह जीत कई मायनों से खास रही। वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार टीम की बल्लेबाजी में ताकत देखने को मिली। भारतीय टीम की जीत इस लिहाज से भी खास रही क्योंकि उसने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 200 का आंकड़ा छुआ। इस वर्ल्ड कप में अब तक कोई भी टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंची है।
टी20 विश्व कप 2021 के सर्वाधिक स्कोर:
स्कोर - टीम - बनाम - स्थान
210/2 भारत बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
190/4 अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
189/2 पाकिस्तान बनाम नामीबिया, अबू धाबी
181/7 बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी, अल अमरेत
टी20 विश्व कप में भारत की ओर से खड़े किए गए सर्वाधिक स्कोर:
218/4 बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
210/2 बनाम अफगानिस्तान, 2021 अबू धाबी
192/2 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2016
188/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2007
रोहित-राहुल ने बनाई सबसे बड़ी साझेदारी-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार पारियों की बदौलत ही भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही। इस जोड़ी ने मैच कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की, जो अब तक किसी भी विकेट के लिए की गई भारत की ओर से सर्वोच्च साझेदारी रही। रोहित शर्मा ने 158 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जमाए। वहीं केएल राहुल ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 143 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 69 रन ठोक डाले। राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 आसमानी छक्के लगाए।
T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वोच्च साझेदारी:
140 रोहित-राहुल बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी 2021
136 सहवाग-गंभीर बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
106 रोहित-कोहली बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर 2014
100 रोहित-कोहली बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2014
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां:
5 बाबर - रिजवान
4 रोहित - धवन
4 गुप्टिल - विलियमसन
4 रोहित - राहुल
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी:
140 - रोहित और राहुल, 2021
126 - केविन ओ'ब्रायन और स्टर्लिंग, 2019
100 - चिभाभा और रज़ा, 2015
टी20 में पहली बार टॉप 4 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के शुरुआती 4 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा। टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। खास बात ये भी रही कि रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने तो 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
बल्लेबाज - स्ट्राइक रेट
केएल राहुल - 143.75
रोहित शर्मा - 157.44
रिषभ पंत - 207.69
हार्दिक पांड्या - 269.23
रोहित ने 11वीं बार जीता मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार-
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण ओपनर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ही रही। रोहित ने इस मैच में टी20 करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। रोहित टी20 मैचों में सर्वाधिक बार यह पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने 11 पारियों के बाद टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेलते हुए 56 रनों की पारी खेली थी।
T20I में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार:
13 - मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
12 - विराट कोहली (भारत)
11 - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
11 - शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
11 - रोहित शर्मा (भारत)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार दमदार शुरुआत-
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पहली बार भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। पावर प्ले में टीम ने बिना कोई विकेट खोए 53 रन बनाए। वर्ल्ड कप 2021 में पावर प्ले के दौरान यह भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार टीम इंडिया ने पावर प्ले में कोई विकेट नहीं खोया।
सुपर 12 में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर:
स्कोर - टीम - बनाम - स्थान
66/0 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई
63/0 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका दुबई
55/1 अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
54/1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, शारजाह
53/0 भारत बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
53/1 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई
यह भी पढ़ेंः
T20 World Cup 2021 IND vs AFG: आधा दर्जन मार्गदर्शकों के चलते कंफ्यूज तो नहीं हो रही टीम इंडिया
T20 World Cup 2021 IND vs NZ : टीम इंडिया की हार पर इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाया हिंदी का 'मरहम'