T20 World Cup 2021 NZ vs SCO: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया। ओपनर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) की शानदार 93 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा था। स्कॉटलैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया। इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। 

न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जमाए। गुप्टिल को दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिल पाया। फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में छाप नहीं छोड़ पाया। कप्तान केन विलियमसन 4 गेंद खेलने के बाद शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोन्वे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 1 रन बनाकर चलते बने। डेरिल मिशेल 13 रन बनाकर शरीफ का शिकार बने। 

Latest Videos

स्कॉटिश गेंदबाजों ने फेंकी 15 वाइड बॉल

ग्लेन फिलिप्स ने 37 गेंदों में 33 रन बनाकर गुप्टिल का अच्छा साथ दिया। फिलिप्स अपनी पारी में केवल एक चौका लगा सके। जेम्स नीशम 10 और सेंटनर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की गेंदबाज काफी दिशाहीन रही। सभी गेंदबाजों ने मिलकर 15 वाइड गेंद फेंक दी। व्हील और शरीफ 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। मार्क वेट ने 1 विकेट लिया।  

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की स्थिति 

दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच है। न्यूजीलैंड की टीम 1 हार और 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर काबिज है, तो वहीं स्कॉटलैंड को अपने पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और वो पॉइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर है। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। वहीं, स्कॉटलैंड अब सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ती नजर आ रही है। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

T20I में आमने-सामने मुकाबले

न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड की टीम टी 20 इंटरनेशनल में पहले केवल एक बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। यह मैच 2009 आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 के दौरान हुआ था। न्यूजीलैंड ने ओवल में बारिश के कारण सात ओवरों में सात विकेट से जीत हासिल की थी। 

न्यूजीलैंड की जीत से भारत को मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने पहले मैच पाकिस्तान से हार के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। अब वह स्कॉटलैंड को हराकर मिशन सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ना चाहता है। अगर वो यह मैच जीत लेता है तो भारतीय टीम को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सेमीफाइनल के लिए रन रेट के हिसाब से उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, दूसरी टीमों के जीत का नेट रन रेट भी काफी मायने रखेगा।

यह भी पढ़ें- 

T20 World Cup 2021 IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत की शर्मनाक हार, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

T20 World Cup 2021 IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के लिए ये खिलाड़ी हैं जिम्मेदार

T20 World Cup 2021: एक बार फिर भरोसे पर खरे नहीं उतरे हार्दिक पांड्या, देखिए शर्मनाक आंकड़े 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो