सार
सितारों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की सेमीफाइनल रेस में बने रहने के लिए टीम को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन एक टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2021 अभियान को गंभीरता से लेगी। लेकिन टीम का शर्मनाक प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रहा। बल्लेबाजों की नाकामी का भुगतान टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा। न्यूजीलैंड ने लगभग एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 15वें ओवर में बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के बाद टीम इंडिया के सामने स्थिति काफी विकट हो गई है। अब टीम को अपने शेष सभी मैच (3 मैच) तो जीतने ही होंगे साथ ही अन्य टीमों के परिणाम पर भी रहना होगा। टीम के लगातार शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए किसी बड़े उलटफेर की उम्मीद कम ही की जा सकती है। इस हार से कप्तान विराट कोहली इस कदर शर्मिंदा हो गए कि प्रेस कॉफ्रेंस में ही नहीं गए, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
उम्मीदों पर फिर खरे नहीं उतरे बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। पहले ही ओवर से बल्लेबाजों पर दबाव साफ देखा जा सकता था। स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम साधारण स्कोर पर सिमट गई। बल्लेबाजों की नाकामी दूसरे मैच में जारी रही। केएल राहुल (18 रन), ईशान किशन (4 रन), रोहित शर्मा (14 रन), कप्तान विराट कोहली (9 रन), रिषभ पंत (12 रन) और शार्दुल ठाकुर (शून्य) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या (23) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। टीम मैनेजमेंट द्वारा लगातार मौके दिए जाने के बावजूद वे कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 26 रन बनाकर अंत के ओवर्स में संघर्ष किया लेकिन इससे टीम को कोई खास फायदा नहीं हुआ। जडेजा टीम की ओर से टॉप स्कोरर भी रहे। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच हारे हैं।
रोचक आंकड़ा-
T20I में इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने हारे सबसे ज्यादा मैच:
मैच - विरोधी टीम
9 मैच - ऑस्ट्रेलिया
9 मैच - इंग्लैंड
9 मैच - न्यूजीलैंड
एक बार फिर बोल्ट का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए भारतीय बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। बोल्ट एक बार फिर टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुए। उन्होंने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। बोल्ट ने 5 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 20 रन खर्च किए। बोल्ट के अलावा स्पिनर ईश सोढ़ी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। सोढ़ी ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन खर्च किए। इसके अलावा टीम साउदी और मिलने एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
टी20 में भारतीय क्रिकेटी टीम के 5 न्यूनतम स्कोर:
स्कोर - खिलाफ
74 रन - ऑस्ट्रेलिया
79 रन - न्यूजीलैंड
81 रन - श्रीलंका
92 रन - साउथ अफ्रीका
101 रन - श्रीलंका
भारतीय बल्लेबाजों पर इक्कीस साबित हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर उसी मैदान पर कीवी बल्लेबाज बड़ी आसानी से बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतने में सफल रहे। न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल 20 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। इसके बाद मिशेल (49 रन) कप्तान विलियमसन (33* रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी। भारतीय गेंदबाजी एक बार फिर बेअसर दिखाई दी। अकेले बुमराह ने दो कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। अन्य कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका।
यह भी पढ़ेंः
टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला ये 'द्रोणाचार्य' बन सकता है पाक टीम का मुख्य कोच
T20 World Cup 2021: देश भक्ति के सवाल पर मोहम्मद शमी का ये जवाब सुनकर गदगद हो जाएगा हर भारतीय का दिल