रेखा सी अदाएं और नजाकत, इस तरह 'सलाम-ए-इश्क' पर नाचती नजर आईं Yuzvendra Chahal की वाइफ Dhanasree

Published : Nov 03, 2021, 03:22 PM IST
रेखा सी अदाएं और नजाकत, इस तरह 'सलाम-ए-इश्क' पर नाचती नजर आईं Yuzvendra Chahal की वाइफ Dhanasree

सार

बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 'सलाम-ए-इश्क' गाने पर नाचती नजर आ रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सब जानते हैं कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ एक और बेहतरीन डांसर है और आए दिन अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वह मूड में सलाम-ए-इश्क गाने पर नाचती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं मिसेज चहल की रेखा जैसी अदाएं और नजाकत...

डांस वीडियो
बुधवार को धनाश्री वर्मा ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा- 'तो यहां हम इस दिवाली में ग्रेस और सुंदरता जोड़ रहे हैं, पेश है रेखा स्पेशल हमारे खास फ्लेवर के साथ। मेरी पसंदीदा डांसर vaishali.kalanjay के साथ... इस वीडियो में धनाश्री और उनकी पार्टनर पीले रंग का सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही बालों में गजरा और मांग टीका उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। 

धनाश्री इस वीडियो में अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत रही है। उनके इस डांस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अबतक 30 हजार लोग उनके वीडियो पर रिएक्शन दे चुके हैं। उनके एक फैन ने लिखा है 'ये सुन्दर है !! और आपको दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं', तो किसी ने लिखा है 'अद्भुत... हमेशा आपके डांस से प्रेरित... आप बहुत प्यारे हैं'।

दिवाली पर पति से दूर है धनाश्री
बता दें कि इस बार युजवेंद्र चहल ICC T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में व्यस्त है। वहीं, उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा त्योहारी सीजन के दौरान उन्हें बहुत याद कर रही है। मंगलवार को ही धनाश्री ने आईपीएल 2021 के दौरान यूएई में अपने समय की कुछ पुरानी तस्वीरें को शेयर किया। उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “आप याद कर रहे हैं युजी चहल, यह फेस्टिवल का समय है, और यह आप लोगों के बिना समान नहीं है।" 

मेहंदी आर्टिस्ट बनीं चहल की वाइफ
क्या आप युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री के हिडेन टैलेंट के बारे में जानते हैं ? जी हां, धनाश्री वर्मा सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि मेहंदी भी बहुत अच्छी लगाती है। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह खुद के साथ ही अपनी मां के हाथों में मेहंदी लगाती नजर आईं और लिखा कि नया टैलेंट...

शादी के बाद पहली दिवाली
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी की थी और शादी के बाद यह उनकी पहली दिवाली है। हालांकि, इस त्योहार चहल उनके साथ मौजूद नहीं है। धनाश्री अपनी दिवाली अपने मायके मुंबई में मना रही हैं। इससे पहले चहल और धनाश्री ने एक साथ अपना पहला करवा चौथ भी मनाया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2021 IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के परिणाम से टीम इंडिया की सेहत पर पड़ेगा ये असर

Yogeshwar Dutt: ना अंडे- ना नॉनवेज, सिर्फ 2 लीटर दूध और 200 ग्राम घी ने दी इस ओलंपिक पहलवान को फौलाद सी बॉडी

T20 World Cup 2021: 8.6 लाख से लेकर 2 करोड़ की रोलेक्स वॉच तक, ऐसा है कप्तान Virat Kohli के घड़ियों का कलेक्शन

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड