Dwayne Bravo Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेंगे ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 नवंबर को खेला जाने वाला मैच उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम मैच होगा। इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के क्रिकेट करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के खिलाफ 6 नवंबर को वे अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज टीम 4 मुकाबलों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल कर सकी है। 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में विंडीज को 20 रन से शिकस्त मिली थी। 

वेस्टइंडीज ने अपने प्रदर्शन से किया निराश 

Latest Videos

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है। 2 बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इस बार वर्ल्ड कप में केवल एक मैच जीत सकी है। टीम अंक तालिका में केवल 2 अंकों के साथ सुपर 12 के ग्रुप 1 में 5वें नंबर पर है। टीम की नेट रन रेट -1.558 है। खराब प्रदर्शन के कारण टीम वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब टीम 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतकर सम्मानजनक विदाई चाहेगी।  

ड्वेन ब्रावो का क्रिकेट करियर:  

ड्वेन ब्रावो ने बतौर ऑलराउंडर वेस्टइंडीज क्रिकेट पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी। उन्होंने क्रिकेट करियर 40 टेस्ट मैचों में 31.43 की औसत से 2200 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक जमाए। वहीं 164 वनडे मैचों में 25.37 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3606 रन बनाए। वनडे मैचों में उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए। 90 टी20 मैचों में उन्होंने 22.23 की औसत से 1245 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए। टेस्ट मैचों में उन्होंने 3.18 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 86 विकेट लिए। वनडे मैचों में 5.41 की इकोनामी से 199 और टी20 8.1 की इकोनामी से 78 विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ेंः 

Virat Kohli Birthday: बेटी संग पहली बार जन्मदिन मना रहे कप्तान कोहली, 10 महीनों में ऐसे बदली विरुष्का की लाइफ
 

T20 World Cup 2021 IND vs SCO: पहली बार आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे भारत-स्कॉटलैंड
 

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल की रेस में अब भी बना हुआ है भारत, यहां देखें ऐसे बनता है समीकरण
 

Unmukt Chand: बिग बैश लीग में खेलेगा भारत का वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस