टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। एक वक्त भारत को 8 गेंद में 28 रनों की दरकार थी लेकिन कहा जाता है कि भगवान भी हिम्मत वालों का साथ देते हैं और विराट की बहादुरी को किस्मत का भी पूरा साथ मिला।
India Beat Pakistan. टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी और विराट कोहली ने करोड़ों लोगों की उम्मीदों का भार उठाया और एक ऐसी जीत दर्ज की जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज की जाएगी। भारतीय टीम जिस वक्त 160 रनों का पीछा कर रही थी और भारत पहले 10 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर 4 विकेट खोकर लगभग गेम से बाहर हो चुका था। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और ओवर दर ओवर गजब का खेल दिखाते हुए भारत को असंभव जीत दिला दी, जिसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।
पाकिस्तानी बॉलर्स के मचाया धमाल
160 रनों का पीछा करने जब भारतीय टीम उतरी तो रोहित शर्मा और केएल राहुल रक्षात्मक शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विराट कोहली आए और एक छोर संभाल लिया। सूर्य कुमार यादव भी जल्द आउट हो गए और भारत मुश्किल में फंस गया। भारत की टीम पहले 10 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बनाकर मुश्किल में थी तभी किंग कोहली का पदार्पण हुआ। 31 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी कराई। दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की फिर तेजी से रन बनाए और मैच को भारत की पहुंच से बाहर नहीं जाने दिया। इस बीच कोहली ने अपने टी20 करियर का 34वां अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने हार्दिक के साथ 113 रन की बड़ी साझेदारी की।
3 ओवर संभल कर खेले विराट-हार्दिक
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या सातवें ओवर से 10वें ओवर तक बहुत ही संभलकर खेले और एक भी खराब शॉट नहीं खेला। इस दौरान हर ओवर में 4 या 5 रन ही बनाए। लेकिन 10 ओवर के ड्रिंक के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने गियर बदला और 12 ओवर में हार्दिक पंड्या ने 2 छक्के और विराट कोहली 1 छक्का मारकर अपने इरादे जता दिए। इसके तुरंत बाद बाबर आजम तेज गेंदबाज हारिस रउफ को लेकर आए जिन्होंने 13वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। इसके बाद 14वें ओवर में विराट कोहली ने गैप में शानदार चौके जड़े और भारत को गेम में बनाए रखा। 15वें ओवर तक भारत ने सिंगल-डबल के सहारे 100 रन पूरे कर लिए भारत की उम्मीदें जवां हो गई।
अंतिम 5 ओवर में कैसे बने 60 रन
पाकिस्तानी पारी का 16वां ओवर लेकर तेज गेंदबाज शाहीन शाह आए औह बहुत अच्छी गेंदे डाली जिसके बाद भारत को 14 रन से ज्यादा की रनगति से रन बनाने की जरूरत हो गई। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी और विराट कोहली का सामना हुआ तो उन्होंने अच्छी गेंदों पर भी चतुराई भरे शॉट्स खेलकर चौके जड़े और जीत की उम्मीदें कायम रखी। विराट कोहली ने गैप में खेलकर रन बनाने शुरू किए तो पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई।
12 गेंदों पर कैसे बने 35 रन
भारत को लास्ट के 2 ओवर्स में 35 रनों की दरकार थी और यही वह ओवर था जिसमें विराट कोहली ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी करने वाले हारिस रउफ पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। इस ओवर में हार्दिक ने कुछ डॉट गेंदे खेली जिस पर विराट थोड़े नाराज भी हुए लेकिन जब भी विराट को स्ट्राइक मिली उन्होंने गजब के शॉट्स खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदें धराशायी कर दीं। 19 वें ओवर में विराट ने विराट रूप दिखाया और 19वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर 2 करारे छक्के जड़ दिए। अब लास्ट ओवर में 16 रन बनाने थे और पहली ही गेंद पर पंड्या का विकेट गिर गया। क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए और फुलटॉस गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक विराट को दे दी। तीसरी गेंद पर विराट ने लाजवाब छक्का मारा और वह गेंद नो बॉल निकली। फिर तो मैच भारत के हाथ में आ गया। उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया। विराट कोहली 53 गेंद पर 83 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें