सार

टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है। यह मैच कई मायनों में रोमांचक था और मैच के 40 ओवरों में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन विराट कोहली ने तनाव भर माहौल में जिस तरह का खेल दिखाया वह हमेशा याद किया जाएगा। 
 

India Beat Pakistan. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए शुरूआती विकेट गंवाने के बाद भारत के सामने 160 रनों का टार्गेट रखा। फिर गेंदबाजी के दौरान पहले 10 ओवर में भारत ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 45 रन बनाए थे। इसके बाद से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का तूफान मैदान पर देखने को मिला। पहले तो दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल और डबल रन लेकर रन गति को चालू रखने की कोशिश की लेकिन जब मौका मिला तो खुलकर हाथ दिखाए। भारतीय पारी के दौरान दो ओवर ऐसे रहे जिसने मैच का पासा ही पलट दिया। आइए ऐसे दो ओवरों के बारे में बताते हैं।

पहले अंतिम ओवर का चमत्कार देखिए
भारतीय टीम को लास्ट के तीन ओवर में 35 रनों की जरूरत थी लेकिन विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम ओवर तक मैच खींचा। भारत को लास्ट ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की दरकार थी और हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद पर ऑउट हो गए। इसको बाद 5 गेंद पर 16 रन चाहिए थे। उस वक्त विराट कोहली ने लंबा छक्का मारा और अंपायर से नो बॉल की भी मांग की। अंपायर ने नो बॉल दे दिया तो पाकिस्तानी खिलाड़ी उनसे बहस करने लगे। काफी देर तक अंपायर और खिलाड़ी उलझे रहे और भारत को एक फ्री हिट मिला। अगली गेंद फिर वाइड बॉल रही। इसके बाद फ्री हिट की गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हो गए लेकिन गेंद बाउंड्री की तरफ गई और विराट ने दौड़कर तीन रन ले लिए। इस बात पर भी पाकिस्तान के खिलाड़ी अंपायर से उलझे लेकिन रन भारत के खाते में जुड़े। फिर 2 गेंद पर 3 रनों की दरकार थी और दिनेश कार्तिक स्टंप ऑउट हो गए। लास्ट में 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे। अश्विन ने यहां समझदारी दिखाई और लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को छोड़ दिया। यह वाइड हुई और भारत 1 रन मिल गए। अब अंतिम गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और सभी खिलाड़ी नजदीक पहुंच गए। तब विराट अश्विन ने गेंद को गैप में खेलकर चौका लगा दिया और भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

यह रहा दूसरा चमत्कारी ओवर
लास्ट के तीन ओवर में 35 रन चाहिए थे और पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाद अफरीदी बॉलिंग कर रहे थे। तब विराट कोहली ने 3 शानदार चौके जड़कर अफरीदी की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। उन चौकों की मदद से ही अंतिम ओवर में 16 रनों की दरकार हुई जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। मोहम्मद नवाज के भी एक ओवर में 3 छक्के पड़े जो कि गेम का टर्निंग प्वाइंट रहा।

यह भी पढ़ें

India vs Pakistan: मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए कप्तान रोहित शर्मा, आंखों से छलके आंसू