T20 World Cup: टी20 विश्वकप में दूसरा बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सुपर-12 की जंग तेज हुई

टी20 विश्वकप का रोमांच बढ़ता जा रहा है क्योंकि दूसरे दिन भी बड़ा उलटफेर हुआ है। स्कॉटलैंड टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर क्वालीफाइंग राउंड का दूसरा बड़ा खेला कर दिया है। अब सुपर-12 में पहुंचने की वेस्टइंडीज की उम्मीदें धूमिल नजर आ रही हैं।
 

Scotland Beats West-Indies. टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में फिर से बड़ा उलटफेर हुआ है। स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 42 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले दिन जहां नामिबिया ने श्रीलंका को हराया था, वहीं अब स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप का रोमांच बढ़ा दिया है। साथ ही दूसरी टीमों के लिए भी रेड सिग्नल दिखा दिया है। 

जार्ज मुंसे की लाजवाब पारी
स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी। स्कॉटलैंड के प्लेयर जार्ज मुंसे ने 53 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 160 तक पहुंचा दिया। टीम के दूसरे प्लेयर कैलम मैकलियोड ने 14 गेंद पर 23 रनों की संक्षिप्त लेकिन जरूरी पारी खेली। वहीं माइकल जोन्स ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अल्जारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 खिलाड़ियों का ऑउट किया। ओडिन स्मिथ ने 4 ओवर में 31 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बना डाले।

Latest Videos

वेस्टइंडीज की बैटिंग लड़खड़ाई
टी20 गेम में 161 रनों का टार्गेट अच्छा तो माना जाता है लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं होता। लेकिन स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने न सिर्फ यह रन डिफेंड किया बल्कि वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइनअप को तहस नहस कर दिया। यही वजह थी कि वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन बनाने वाला कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज जेसन होल्डर रहे। काइल मेयर ने 13 गेंद पर 20 रन और बैंडन किंग ने 15 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वाट ने शुरू में ही विकेट चटकाए और 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवैलिय भेजा। वहीं माइकल लास्क ने 4 ओवर में 15 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया जबकि ब्रेडली व्हील ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 खिलाड़ियों का ऑउट किया।

मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट
स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडी मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट रहा स्कॉलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे का अर्धशतक जिन्होंने 47 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। इसी वजह से स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 161 रनों का लक्ष्य सेट किया।

मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट
मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट मार्क वाट की गेंदबाजी रही जिन्होंने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज पर मानसिक दबाव बना दिया और सिर्फ 1 रन दिया। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि वेस्टइंडीज के 6 विकेट 80 रनों के भीतर गिर गए जिससे पूरी टीम मैच के अंत तक नहीं उबर पाई।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: आखिरी ओवर के रोमांच में शमी का जलवा, 4 गेंदो पर 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts