T20 World Cup में गदर मचाने वाले क्रिकेटर की पत्नी के साथ बदसलूकी, गाली दी और फेंक दिया मोबाइल

टी20 वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी (Md Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में गदर मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया (India V/S Australia) की नाक के नीचे से जीत छीन ली। लेकिन मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में आया तूफान उनके लिए किसी जलजले से कम नहीं था। 
 

Md. Shami and Hasin Jahan. टी20 विश्वकप के वार्मअप मैच में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 1 ही ओवर डाला और छा गए। ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। शमी ने ऐसी घातक गेंदबाजी की कंगारू टीम ने लास्ट में विकेट गंवा दिए और सिर्फ 4 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने यह रोमांचक मुकाबला 7 रनों से जीत लिया। लेकिन मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में कुछ साल पहले ऐसा तूफान आया था जिसने उनके क्रिकेट करियर पर ही ग्रहण लगा दिया था। मोहम्मद शमी की पत्नी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं, आखिर क्या है मामला...?

क्या है ताजा घटनाक्रम 
भारतीय क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने टीटीई पर दुर्व्यहार करने का आरोप मढ़ा है। हसीन जहां का आरोप है कि कोलकाता जोगबनी एक्सप्रेस में न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की गई बल्कि उनका मोबाइल भी फेंक दिया गया। आरोप है कि वे जोगबनी एक्सप्रेस से कोलकाता वापस जा रही थीं और उसी दौरान उनके साथ यह घटना हुई। उनका कहना की सीट एक्सचेंज को लेकर टीटीई ने उनके साथ अभद्रता की और मोबाइल बाहर फेंक दिया। हालांकि रेलवे का अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन शमी की तरह हसीन जहां भी फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

Latest Videos

कौन हैं हसीन जहां
हसीन जहां को लोग आज भी मोहम्मद शमी की पत्नी के तौर पर ही जानते हैं क्योंकि दोनों 4 साल पहले अलग हो गए थे लेकिन अभी तक तलाक नहीं लिया गया है। दोनों की शादी 2014 में हुई थी चार साल बाद यानी 2018 में यह रिश्ता सुर्खियों में आ गया। 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग जैसे कई आरोप मढ़े थे। बाद में बीसीसीआई की जांच में शमी निर्दोष पाए गए और उनका क्रिकेट करियर बर्बाद होने से बच गया। दोनों की एक बेटी भी है। शमी से हसीन जहां ने दूसरी शादी की थी। हालांकि इस विवाद के बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग-अलग रहने लगे।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: आखिरी ओवर के रोमांच में शमी का जलवा, 4 गेंदो पर 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts