प्रैक्टिस के दौरान Virat Kohli से मिलने पहुंची ये क्यूट मेहमान, वाइफ Anushka Sharma ने दिया ऐसा रिएक्शन

Published : Nov 23, 2021, 10:56 AM ISTUpdated : Nov 23, 2021, 10:58 AM IST
प्रैक्टिस के दौरान Virat Kohli से मिलने पहुंची ये क्यूट मेहमान, वाइफ Anushka Sharma ने दिया ऐसा रिएक्शन

सार

विराट कोहली ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी प्रैक्टिस के दौरान की कुछ फोटोज शेयर की। जिसमें उनसे मिलने एक क्यूट सी मेहमान पहुंच गई, जिसे देख विराट ने उसे गोद में उठा लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 WC 2021) के बाद रेस्ट मोड में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दोबारा क्रिकेट पिच पर वापसी की और मुंबई में ही प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। मंगलवार सुबह उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह प्रैक्टिस के बीच से समय निकाल कर अपनी नन्हीं सी मेहमान बिल्ली के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, विराट की ये प्यारी सी फोटोज...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार सुबह आपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें वह मुंबई के क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस करने पहुंचे। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली से मिलने एक क्यूट सी बिल्ली मैदान पर पहुंच गई, जिसे देखकर कोहली से भी रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी गोद में उसे बिठा कर उसके साथ मजे किए। इन तस्वीरों को शेयर कर विराट ने लिखा प्रैक्टिस के दौरान बिल्ली से एक क्विक हेलो। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सिर्फ 20 मिनट के अंदर ही 8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं, तो वहीं विराट की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस फोटो पर कमेंट कर बिल्ली को हेलो कहा। एक फैन ने इस फोटो पर लिखा यह बिल्ली बहुत लकी है, क्योंकि हमारे भाई ने से पकड़ा हुआ है।

विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ मुंबई में है और उनकी टीम कानपुर में पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। इस बीच विराट क्रिकेट से तो दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। रविवार को सुबह भी उन्होंने अनुष्का के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें विरुष्का कपड़ों की ट्विनिंग कर एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक करा रहे थे। इस फोटो को शेयर कर कोहली ने अनुष्का माय रॉक बताया था।

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप दी थी। अब उससे इसी प्रकार की उम्मीद आने वाले टेस्ट सीरीज में भी की जा रही है, जो कि गुरुवार से कानपुर में शुरू होने वाली है। हालांकि, विराट कोहली इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। विराट कोहली 3 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे वनडे मैच से टीम में वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के लिए खत्म नहीं हो रहा बुरा वक्त, साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर होना लगभग तय

Navdeep Saini Birthday: ड्राइवर के बेटे ने इस तरह बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह, कभी 200 रुपये में खेलते थे मैच

IND vs NZ, Test Series: मैच से पहले रिलेक्स मूड में नजर आई टीम इंडिया, मस्ती करते खिलाड़ियों का वीडियो वायरल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल