- Home
- Sports
- Cricket
- Navdeep Saini Birthday: ड्राइवर के बेटे ने इस तरह बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह, कभी 200 रुपये में खेलते थे मैच
Navdeep Saini Birthday: ड्राइवर के बेटे ने इस तरह बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह, कभी 200 रुपये में खेलते थे मैच
- FB
- TW
- Linkdin
नवदीप सैनी का जन्म 23 नवम्बर 1992 को करनाल, हरियाणा के हुआ। उनके पिता हरियाणा सरकार में ड्राइवर थे। परिवार में उनके एक बड़े भाई भी है। आर्थिक दंगी के चलते उन्हें क्रिकेटर बनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
नवदीप सैनी के पिता ने कभी अपनी गरीबी बेटे की सफलता के आड़े नहीं आने दी। उन्होंने ना सिर्फ बेटे को कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी करवाई, बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
एक वक्त ऐसा भी था जब नवदीप को करनाल में लोकल टूर्नमेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे। उस समय उनके पास लेदर बॉल खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे, तो वह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रैक्टिस किया करते थे।
क्रिकेट खेलने के दौरान एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास स्पोर्ट्स शूज खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उन्हें उनके करियर का पहला स्पोर्ट्स शूज मशहूर क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने गिफ्ट किया था।
दरअसल, दिल्ली से खेलने वाले सुमित नरवाल को सैनी की गेंदबाजी बहुत पसंद आई थी। इसके बाद सुमित ने नवदीप को गौतम गंभीर के सामने गेंदबाजी का मौका दिया। सैनी ने 15 मिनट की अपने गेंदबाजी से गंभीर को अपना मुरीद बना लिया। इसके बाद गौतम गंभीर ने उन्हें दो जोड़ी जूते दिए और लगातार प्रैक्टिस करने की सलाह भी दी।
इसके बाद उन्हें गंभीर की सिफारिश पर ही 2013 में दिल्ली रणजी टीम में खेलने का मौका मिला। उनके शानदार खेल को देखकर उन्हें आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में शामिल किया। उन्होंने अबतक आईपीएल के 28 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए है।
लंबे कद के नवदीप दुबले-पतले और सुडोल शरीर के हैं। अपने खेल के साथ-साथ वह अपनी फिटनेस के लिए काफी खुर्खियों में रहते हैं। खेल में इतनी स्फूर्ति दिखाने का श्रेय उनके वर्कआउट को जाता है। नेट प्रैक्टिस के साथ ही वह घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। सैनी अक्सर अपनी वर्कआउट करती या बॉडी दिखाती तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
नवदीप सैनी ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था। पहले ही मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। नवदीप ने अबतक भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल, 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 में 13 विकेट दर्ज है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ, Test Series: मैच से पहले रिलेक्स मूड में नजर आई टीम इंडिया, मस्ती करते खिलाड़ियों का वीडियो वायरल