युवराज ने पंत के समर्थन में कहा "उसे मार्गदर्शन की जरूरत है"

युवराज ने इंडिया ऑन ट्रैक संस्थान के 'द स्पोर्ट्स मूवमेंट' सम्मेलन में कहा, मुझे वाकई में यह नहीं पता कि उसके (पंत) साथ क्या हो रहा है, उसकी जरूरत से ज्यादा आलोचना हो रही है, किसी को उससे बात करने की जरूरत है।"

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2019 1:37 PM IST

नई दिल्ली (New Delhi). पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर क्रिकेटर ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी की इतनी आलोचना नहीं होनी चाहिए और फार्म में लौटने के लिए उन्हें कप्तान विराट कोहली के साथ की जरूरत है। भारतीय टीम प्रबंधन पंत को लंबे समय से मौके दे रहा है, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर इन मौकों का फायदा उठाने में विफल रह रहे हैं।

युवराज ने इंडिया ऑन ट्रैक संस्थान के 'द स्पोर्ट्स मूवमेंट' सम्मेलन में कहा, "मुझे वाकई में यह नहीं पता कि उसके (पंत) साथ क्या हो रहा है। उसकी जरूरत से ज्यादा आलोचना हो रही है। किसी को उससे बात करने की जरूरत है।  जो लोग उस पर नजर रख रहे हैं, जैसे कोच और कप्तान, उन्हें उसका मार्गदर्शन करना चाहिए। इस विकेटकीपर के खेल में सुधार लाने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाते हैं, यह उसके चरित्र पर आधारित है। आपको उसके चरित्र को समझना होगा और उसी हिसाब से काम करना होगा।"  

युवराज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में गैरजिम्मेदराना तरीके से शॉट खेलकर आउट होने पर पंत की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वह गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!