गुजरात कांग्रेस का AAP नेता पर टिकट के बदले महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया; सामने आई ये सफाई

गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि AAP का एक नेता गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के बहाने महिलाओं को 'ब्लैकमेल' और उनका 'यौन शोषण' कर रहा है। हालांकि इधर AAP ने वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे एक चैनल पर चलाने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी(AAP) का एक नेता गुजरात विधानसभा चुनाव 2022(Gujarat assembly election 20022) में टिकट दिलाने के बहाने महिलाओं को 'ब्लैकमेल' और उनका 'यौन शोषण' कर रहा है। हालांकि इधर AAP ने वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे एक चैनल पर चलाने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। (यह तस्वीर राजकोट की है। 7 नवंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राजकोट जिले में रोड शो में भाग लिया था)


कांग्रेस ने AAP नेता के खिलाफ आरोपों को साबित करने एक गुजराती समाचार चैनल द्वारा चलाए गए वीडियो का हवाला दिया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी क्लिप को चलाया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रगतिबेन अहीर(Pragatiben Ahir) ने कहा कि गुजरात के लोग गुजराती गौरव और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को नहीं बख्शेंगे।

Latest Videos

उधर, AAP ने अहमदाबाद शहर पुलिस के साइबर सेल में गुजराती समाचार चैनल के खिलाफ अपने नेता के कथित रूप से छेड़छाड़( morphed) किए गए वीडियो को चलाने के लिए शिकायत दर्ज की। AAP ने कहा कि इससे उन्हें बदनाम किया गया और पार्टी की छवि खराब की गई। AAP पार्टी की लीगल सेल द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि वीडियो को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा दिसंबर विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया था। 


गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एशियानेट न्यूज और सीफोर (Asianet News and CFore) ने प्री-पोल सर्वे कराया था। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी भाजपा ही सत्ता में वापसी करती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस की उम्मीदों पर आम आदमी पार्टी पानी फेरती दिखाई दे रही है। सर्वे में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है। पार्टी 48 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 133 से 143 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है, जो किए रिकॉर्ड है, क्योंकि अब तक सिर्फ 2002 के चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 127 हासिल की थी। हालांकि, इस बार पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले एक प्रतिशत वोट शेयर का नुकसान होता दिख रहा है। वहीं, कांग्रेस 31 प्रतिशत वोट शेयर के साथ महज 28 से 37 सीट पर सिमटती दिख रही है। उसे 10 प्रतिशत वोट शेयर का नुकसान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें
महाठग सुकेश की LG को नई चिट्ठी, प्राइवेट पार्ट पर किसने और क्यों मारी चोट; किया जिक्र, केजरीवाल को खुला चैलेंज
पुलिस कांस्टेबल से सरकारी क्लर्क तक, कुछ ऐसा रहा है गुजरात के AAP चीफ गोपाल इटालिया का सफर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़