BJP ने गुजरात में 7 बार MLA रहे इस नेता के लिए तोड़ा नियम.. अंतिम वक्त पर बुलाकर दिया टिकट, मेनका के हैं भाई

Gujarat Assembly Election 2022: मेनका गांधी योगेश पटेल को भाई मानती हैं और योगेश उन्हें अपनी बहन। दोनों का राजनीतिक जीवन एकसाथ शुरू हुआ। मेनका ने कांग्रेस छोड़ी, तो योगेश ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। बाद में जनता दल में साथ रहे और फिर दोनों भाजपा में आ गए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2022 8:11 AM IST

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने ही नियम और नीतियां तोड़ने पर तब मजबूर हो गई, जब उसने 75 साल से अधिक वाले एक नेता को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया। 77 साल के इस नेता का नाम है योगेश पटेल और इनके लिए भाजपा ने अपनी नीतियां तथा नियम ताक पर रख दिए। पार्टी ने योगेश पटेल को एक बार फिर मांजलपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। 

इससे पहले बुधवार देर रात तक इस सीट को लेकर सस्पेंस बना रहा कि यहां से किसे टिकट दिया जा रहा था, मगर अगले दिन यानी गुरुवार, 17 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन था और पार्टी जब कुछ यह तय नहीं कर सकी तो फिर सुबह-सुबह योगेश के नाम का ऐलान कर दिया। इससे पहले मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता पुरुषोत्तम रुपाला भी खुद वडोदरा आए थे। उन्होंने स्थानीय लोगों और नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर इस बारे में राय मांगी थी कि टिकट किसे दिया जाए। 

रुपाला ने भी हाईकमान को सौंपा था योगेश का नाम 
हालांकि, ज्यादातर लोगों ने जो नाम सुझाए उसे सुनने के बाद वे खुद भी चौंक गए। नाम सुनने के बाद पुरुषोत्तम रुपाला उलझन में थे कि जिस शख्स को टिकट देने की सिफारिश की जा रही है, वो पार्टी के नियम और नीतियों पर खरा नहीं उतरता, मगर लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसी शख्स यानी 77 साल के योगेश पटेल का नाम हाईकमान को बढ़ा दिया। इसके बाद योगेश पटेल के नाम का ऐलान किया गया है और योगेश ने अंतिम दिन पर्चा भरा। 

मेनका गांधी के करीबी माने जाते हैं योगेश 
बता दें कि भाजपा ने नियम बनाया है कि 75 साल या इससे अधिक उम्र के नेता अब पार्टी में पद पर सक्रिय नहीं रहेंगे। मगर योगेश पटेल को पार्टी ने खुद अपवाद बना दिया। योगेश पटेल भाजपा में मेनका गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। मेनका गांधी योगेश पटेल को अपना भाई मानती हैं। माना जाता है कि दोनों ने राजनीतिक जीवन करीब-करीब एकसाथ शुरू किया था। मेनका जब कांग्रेस छोड़ जनता दल में गईं, तब योगेश ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद वे भाजपा में आईं, तो योगेश पटेल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली थी। 

17 को नामांकन की अंतिम तारीख थी 
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!