Gujarat Assembly Elections 2022: पालनपुर विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी कांग्रेस

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) में की तैयारियां चल रही हैं और अलग-अलग सीटों पर प्रत्याशी प्रचार भी शुरू कर चुके हैं। गुजरात की पालनपुर विधानसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं। 

Palanpur Assembly Contituency. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Electio 2022) में पालनपुर विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है। 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार यह माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला होगा। यह भी हो सकता है कि आम आदमी पार्टी भी इस सीट से दावेदार करे क्योंकि गुजरात में पार्टी लगातार अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। 

2017 विधानसभा चुनाव परिणाम
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में पालनपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने पटेल महेश कुमार अमृतलाल ने 17 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रहे प्रजापति लालजीभाई कानजीभाई को हराया था। कांग्रेस प्रत्याशी को जहां 52.10 प्रतिशत वोट मिले, वहीं बीजेपी के खाते में 42.08 प्रतिशत वोट ही गए। इस सीट पर भी तीसरे नंबर पर नोटा रहा जिस पर कुल 3659 लोगों ने बटन दबाया यानी नोटा पर 2.08 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। इस सीट से कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, जिनमें से ज्यादातर लोगों की जमानत जब्त हो गई। एक प्रत्याशी को तो 100 से भी कम वोट मिले थे। 

Latest Videos

लगातार 2 बार जीत चुकी है कांग्रेस 
गुजरात की पालनपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 2017 में कांग्रेस ने बीजेपी को 17593 वोटों से हराया। वहीं 2012 में कांग्रेस ने बीजेपी को 5284 मतों से शिकस्त दी। 2007 में भाजपा ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 1980 से लेकर 2002 तक इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है। स्थानीय राजनीति के जानकारों की मानें तो इस बार भारतीय जनता पार्टी हर हाल में यह सीट जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि यह सीट कभी बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी। 

क्या है पालनपुर का जातिगत समीकरण
2011 की जनगणना के अनुसार के बनासकांठा जिले की पालनपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति का वोट प्रतिशत 10.34 यानि करीब 26916 वोट हैं। वहीं अुनसूचित जनजाति का वोट प्रतिशत 3.61 है और यह करीब 10 वोट होते हैं। मुस्लमि मतदाताओं की संख्या भी 10 हजार के आसपास है इनका वोट 4.2 फीसदी है। ग्रामीण वोटरों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा है जबकि शहरी मतदाताओं की संख्या भी 1.2 लाख के आसपास है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 70.11 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 61.49 फीसदी वोटिंग हुई। 

यह भी पढ़ें

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट, यहां नहीं चला कांग्रेस-बीजेपी का जादू
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह