गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने प्रत्याशी को वोट करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद के वोटर हैं। प्रधानमंत्री के सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे वोटिंग करने की उम्मीद है।
Gujarat Assembly Election: गुजरात में बीजेपी सरकार का मुख्यमंत्री कोई भी बनें लेकिन वोट लोग पीएम मोदी के नाम पर ही देते हैं। गुजरात में बीजेपी की जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य के दौरे कर वोट मांग रहे हैं। कल सोमवार को राज्य में दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में वह अपना वोट देंगे। प्रधानमंत्री रविवार को गांधीनगर पहुंचे। यहां वोटिंग के पहले उन्होंने घर जाकर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री पीएम मोदी की मां इस साल 99 साल की हो गईं। प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी, छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के बाहरी इलाके में रायसन गांव में रहती हैं। पीएम मोदी पिछली बार जून में अपनी मां के 99वें जन्मदिन पर उनसे मिलने गए थे।
अहमदाबाद में वोट डालेंगे पीएम मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने प्रत्याशी को वोट करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद के वोटर हैं। प्रधानमंत्री के सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे वोटिंग करने की उम्मीद है।
दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए होगी वोटिंग
गुजरात के 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी। 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। तीन सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया था।
285 निर्दलीय उम्मीदवार इस बार मैदान में
गुजरात में इस बार 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण में 89 सीट पर वोटिंग हुई जबकि दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीट पर वोटिंग सोमवार को होनी है। पहले चरण में 89 सीट पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे। तब 339 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे और 39 राजनीतिक दल मैदान में थे। दूसरे चरण में 93 सीट पर 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
दूसरे फेज में ढाई करोड़ वोटर्स
दूसरे चरण में वोटिंग के लिए दो करोड़ 51 लाख वोटर्स वोट करेंगे। इनमें 1 करोड़ 29 लाख पुरूष हैं, जबकि 1 करोड़ 22 लाख महिला वोटर्स हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 18 से 19 साल की उम्र वाले 5 लाख 96 हजार वोटर्स हैं। चुनाव आयोग ने 14 हजार 975 पोलिंग बूथ बनाए हैं। इसमें 1 लाख 13 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:
भारत-नेपाल बार्डर पर पथराव के बाद तनाव, काली नदी पर तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर की गई पत्थरबाजी