मोदी ने साधा राकांपा, कांग्रेस पर निशाना, बोले ये राष्ट्रीय भावनाओं को नहीं समझते ये दल

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा राष्ट्रीय भावनाओं को नहीं समझते। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया गया और अब महाराष्ट्र एवं हरियाणा के चुनाव में भी जनता उन्हें कड़ी सजा देगी।’’

सतारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध है एवं देश के खिलाफ बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखती है। महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी उदयनराजे भोंसले का प्रचार करने आए मोदी ने एक जनसभा में कहा कि शिवाजी महाराज की तरह उनकी सरकार भी सुरक्षा बलों को मजबूत कर रही है।

हमने राष्ट्रीय एकता के हित में फैसला लेने का साहस दिखाया- मोदी 
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल से केंद्र और राज्य सरकार शिवाजी महाराज के मूल्यों पर दृढ़ रही है। राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और जो लोग देश पर बुरी नजर रखेंगे उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय एकता के लिए फैसला लिया जिन्हें लेने का साहस पिछली सरकारों में नहीं था।’’कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं एकता के फैसलों का विरोध किया जिससे सतारा के लोगों को गहरी पीड़ा हुई जो भारतीय सेना में सबसे अधिक सैनिक भेजते हैं।

Latest Videos

वीर सावरकर की छवि धूमिल कर रहा विपक्ष 
मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्र रक्षकों की भूमि में राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बोलने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। आपका उत्साह एवं ऊर्जा की वजह से विपक्षी अपना आपा खो रहे हैं।’’मोदी ने कांग्रेस और राकांपा पर सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘ वे राफेल के खिलाफ भी झूठा प्रचार करते हैं और अनुच्छेद-370 पर उनके रुख से सतारा के लोगों को पीड़ा हुई। विपक्ष ने वीर सावरकर की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’’

राष्ट्रीय भावनाओं को नहीं समझते कांग्रेस और राकांपा 
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा राष्ट्रीय भावनाओं को नहीं समझते। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया गया और अब महाराष्ट्र एवं हरियाणा के चुनाव में भी जनता उन्हें कड़ी सजा देगी।’’ मोदी ने सतारा को अपनी ‘गुरु भूमि’ करार देते अपने गुरु लक्ष्मण इनामदार का उल्लेख किया जो जिले के ही खाटू गांव के रहने वाले थे। उन्होंने शिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्रराजे भोंसले और उदयनराजे भोंसले के राकांपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ पहले हमारे पास छत्रपति शिवाजी के केवल संस्कार थे। अब हमारे पास उनका पूरा परिवार है।’’

शिवेंद्रराजे सतारा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उदयनराजे सतारा लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हैं।

शिवाजी महाराज का सपना साकार करेगी भाजपा 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शिवाजी महाराज के सपने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमें उनके विचारों से इसके लिए ऊर्जा मिलती है।’’मोदी ने दावा किया कि नतीजों के डर से कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सतारा से उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को प्रत्याशी बनाने की बात हुई लेकिन शरद पवार तो शरद पवार हैं, वह जानते हैं कि हवा का रुख किस ओर है और इसलिए चुनाव लड़ने से मना कर दिया।’’मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा में दंगल हो रहा है। उनके नेता एक दूसरे की हैसियत दिखा रहे हैं जबकि भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र को महान बनाने के मिशन में लगे हैं। अगर गठबंधन में ही दरार हो तो कैसे एकीकृत महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे?

उन्होंने कहा कि उनकी (विपक्ष) की संस्कृति बांटो और मलाई खाओ की है, यह संस्कृति शिवाजी महाराज की नहीं थी।
 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा