राजनाथ ने राहुल गांधी को इतिहास याद दिलाया, कहा- पंजाब में सरकार बनी तो नशा बेचने वालों की खाट खड़ी कर देंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में झड़प का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिकों ने शौर्य और बलिदान का परिचय दिया। सैनिकों की बहादुरी के कारण ही भारत की एक इंच जमीन को चीन कब्जे में नहीं ले सका। 

होशियारपुर। पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने प्रचार की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने होशियारपुर जिले की दसूया, पठानकोट जिले की सुजानपुर और गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने दसुया में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कल संसद में कहा कि हमारी गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान और चीन में दोस्ती हो गई है। लेकिन, राहुल जी को इतिहास ही मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंपी थी, तब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे। 

उन्होंने ये भी कहा कि PoK में जब कराकोरम हाइवे बना, तब इंदिराजी प्रधानमंत्री थीं। हम भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाना चाहते हैं तो दूसरों पर हुकूमत करने के लिए नहीं। हमारे लिए तो पूरा विश्व एक परिवार है। हमने कभी किसी देश की जमीन पर कब्जा करने का काम नहीं किया है। हम विश्व कल्याण के लिए भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हमारी गलत विदेश नीतियों के कारण ही पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती हुई।

Latest Videos

राहुल गांधी के चीनी राजदूत से मुलाकात पर तंज
रक्षा मंत्री ने गलवान घाटी में झड़प का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिकों ने शौर्य और बलिदान का परिचय दिया। सैनिकों की बहादुरी के कारण ही भारत की एक इंच जमीन को चीन कब्जे में नहीं ले सका। चीन के सरकारी अखबार ने 4 सैनिकों की मौत की बात कही, लेकिन अभी आस्ट्रेलिया के अखबारों में खबर छपी है कि गलवान में 4 नहीं, करीब 38 चीनी सैनिकों ने जान गंवाई है। उन्होंने कहा- जब भारत चीन की सेनाएं एक-दूसरे के सामने थीं, तब राहुलजी चीन के राजदूत के साथ मुलाकातें कर रहे थे।

नशा बेचने वालों का खाट खड़ी कर देंगे
राजनाथ ने कहा कि पंजाब आज ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मामले में देश में 19वें स्थान पर है, जबकि उत्तर प्रदेश जहां भाजपा की सरकार है वह प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स को बहुत बड़ी समस्या है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जिस दिन यहां हमारी सरकार बन गई, ड्रग्स का कारोबार करने वालों की खाट खड़ी कर दी जाएगी। 

किसानों को लेकर ये कहा...
राजनाथ सिंह ने पंजाब में कृषि कानून पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाए। लेकिन, कुछ किसान संगठन सहमत नहीं थे। जब सहमति नहीं बनी तो प्रधानमंत्री ने इन्हें वापस ले लिया। अब बजट में 2.37 लाख करोड़ से MSP पर गेहूं धान खरीदने की व्यवस्था की गई है। हमारी सरकार किसानों को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दे रही है। अब जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में जल और नल के लिए काम किया जा रहा है। करीब 9 करोड़ घरों में नल के जरिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

सबसे ज्यादा बलिदान सिख समाज ने किया
रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि पंजाब की धरती पवित्र है। अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के छत्र पर भारत की संस्कृति की चमक देखी जा सकती है। कुछ ताकतें भाइचारे को तोड़ना चाहती हैं, लेकिन हमें श्री गुरुनानक देव जी का संदेश याद रखना है। उन्होंने कहा कि देश कभी सिखों का बलिदान नहीं भूल सकता। उनका हौसला देखकर हमारा सीना चौड़ा हो जाता है। सबसे ज्यादा बलिदान सिख समाज ने दिया है। हमारी सरकार भी सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास के मंत्र के साथ काम कर रही है। गुरु नानकदेव जी की इस पावन धरती पंजाब को मैं शीश झुका कर नमन करता हूं। सत, संतोष, दया, निम्रत और प्यार को आधार बनाकर गुरु नानकदेव जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जो जात-पात, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर एकजुट हो और ‘सबसे बनाई और सबसे भलाई’ में विश्वास करे।

बड़ी ताकतें सिख समाज और हम लोगों में खाई पैदा करना चाहती हैं
पठानकोट में राजनाथ ने कहा कि मैं आप सभी से अपील करने आया हूं कि आप सभी भाई-भाई हैं, बहुत सारी ताकतें सिख समाज और हम लोगों में एक खाई पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, चाहे हमें कितना भी बड़ा बलिदान क्यों ना देना पड़े, हम इस रिश्ते को टूटने नहीं देंगे। 

थोड़ा प्रयास करते तो करतारपुर कॉरिडोर भारत में होता
उन्होंने सुजानपुर में कहा कि करतापुर साहिब अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 4-5 किमी दूर है। अगर थोड़ा प्रयास किया जाता तो करतारपुर साहिब भारत में ही होता। कुछ ताकतें हमारे और सिख समुदाय के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। जैसा गुरु नानक देव ने कहा था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये उन्हीं का बताया हुआ रास्ता है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ रहे हैं।

हमारी सरकार बनाओ, देखते हैं कौन बेअदबी करता है
गुरदासपुर में उन्होंने कहा कि यहां (पंजाब में) सरकार बनाने के लिए हमारा समर्थन करें और हम देखेंगे कि कौन ड्रग्स बेचने और बेअदबी करने की कोशिश करता है। आज पंजाब की अर्थव्यवस्था खराब हालत में है। हमारी सरकार के तहत पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 21 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें

पंजाब चुनाव: गांधी परिवार से पंगा लेने वाले सिद्धू को क्यों नाराज नहीं करना चाहती कांग्रेस, जानें 10 बड़ी वजह

सिद्धू ने सुखबीर बादल को बड़ा बैल कहा, बोले- कुछ चोर इकट्ठा हो गए, डरते हैं नवजोत आएगा तो पर्दाफाश हो जाएगा

पंजाब:चन्नी के CM बनते ही लग्जरी लाइफ जीने लगा था हनी सिंह, महंगी घड़ियों का शौकीन, ब्यूरोक्रेसी भी संभालता था

चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी : मजीठिया बोले- ये कहानी 3 लोगों की मनी - हनी और चन्नी, बताया अब किसकी बारी 

ED के 70 सवाल-5 घंटे पूछताछ: चौथे पर ही अटका पंजाब CM Channi का भतीजा हनी, पढ़ें गिरफ्तारी की Inside Story

चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ

पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू ने गांधी परिवार से लिया सीधा पंगा, CM फेस को लेकर दे डाला बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस