पंजाब चुनाव: कैप्टन का CM चन्नी पर जोरदार हमला, बोले- मैंने मीटू केस से बचाया, उसने मेरी ही पीठ में छुरा घोंपा

कैप्टन अमरिंदर सिंह आज पटियाला से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि माझा ब्रिगेड ने मुझे सीएम पद से हटाने की साजिश रची थी। अब वक्त आ गया कि इनकी साजिशों का जवाब दिया जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2022 7:52 AM IST

पटियाला। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं। सोमवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पटियाला से नामांकन करने से पहले विपक्ष को निशाने पर लिया। कैप्टन ने कहा कि मुझे कुर्सी से हटाने के लिए साजिश रची गई थी। मैं तो पूरी पार्टी को अपने साथ लेकर चल रहा था। लेकिन, पार्टी के कुछ लोग अलग ही मंशा पाले बैठे थे। मैंने तो चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit singh channi) को मीटू मामले में बचाया था। इसके बाद भी उसने मेरे साथ दगाबाजी की। 

कैप्टन आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि माझा ब्रिगेड ने मुझे सीएम पद से हटाने की साजिश रची थी। अब वक्त आ गया कि इनकी साजिशों का जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि सिद्धू चुनाव हारेंगे। क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया कि अमृतसर ईस्ट के वोटर उन्हें वोट दें। वह जमीन से जुड़ा नेता नहीं है। वह अपने स्वार्थ की राजनीति करता है। कैप्टन ने कहा कि चन्नी (CM Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) के पास कोई विजन नहीं है। वह पंजाब के मतदाता को बहकाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस में सीएम पद की लड़ाई हो रही है। पार्टी पूरी तरह से गुटों में बंट गई है। बता दें कि कैप्टन ने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) नाम से पार्टी बनाई है। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन किया है।

आज इन बड़े नेताओं के नामांकन
आज कैप्टन के अलावा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबीर बादल भी नामांकन करने वाले हैं। कोरोना की वजह से नामांकन के वक्त प्रत्याशी सिर्फ दो समर्थकों के साथ ही रिटर्निंग ऑफिस में जा सकते हैं। इसलिए नेता नामांकन से पहले समर्थकों को संबोधित करेंगे। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। अभी तक 619 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। 

नवांशहर से अंगद सिंह अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
आज नवांशहर से कांग्रेस के सिटिंग विधायक अंगद सिंह सैनी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसमें तय किया गया कि उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना चाहिए। अंगद सिंह ने कहा कि कांग्रेस में ईमानदारी से काम करने वाले लोगों की अब अनदेखी हो रही है। उनका टिकट कटने के पीछे बड़ी वजह यह है कि वह ईमानदारी से अपना काम कर रहे थे। लेकिन पार्टी में अब ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। अंगद सिंह को बड़ी संख्या में यहां लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।

पंजाब चुनाव: बिक्रम मजीठिया ने चैलेंज स्वीकारा- सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे इलेक्शन, जानिए SAD का नया प्लान

पंजाब चुनाव का ओपिनियन पोल: किसी पार्टी को स्पष्ट बहुतम नहीं, त्रिशंकु विधानसभा के आसार, पढ़ें पसंदीदा CM कौन?

पंजाब में AAP बना सकती है सरकार, सिद्धू-चन्नी की लड़ाई कांग्रेस पर पड़ सकती है भारी: Opinion Poll

पंजाब चुनाव : आज हाईप्रोफाइल सीट पर नामांकन, CM चन्नी, सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर भरेंगे पर्चा

UP चुनाव में BJP+ 223-239, सपा की भी बढ़ेंगी सीटें: Opinion Poll

Punjab Election 2022: UP में पत्नी ने छोड़ी कांग्रेस, पंजाब में पति को मिली सजा

पंजाब चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
Hathras Stampede: कहां है भगदड़ का मुख्य आरोपी, वकील एपी सिंह ने बताया अगला प्लान
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt