पंजाब चुनाव:आखिर सामने आए सिद्धू, कांग्रेस में अंदरूनी कलह पर बोले- राहुल गांधी ने फैसला दिया, स्वागत करते हैं

हालांकि, सिद्धू का ये बयान अंदरखाने के विवाद पर भले विराम लगाने की कोशिश करने वाला हो। लेकिन, ये विवाद फिलहाल थमा नहीं है। खुद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और फिर उनकी बेटी राबिया सिद्धू के बयानों ने साफ कर दिया है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 12:36 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में टिकट वितरण और सीएम फेस को लेकर चल रही अंदरूनी कलह पर खुद प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है। उनसे जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से ही पूछ लिया कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह कहां है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने फैसला दिया है और हम सभी ने इसका स्वागत किया है। आलाकमान के फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं है।

हालांकि, सिद्धू का ये बयान अंदरखाने के विवाद पर भले विराम लगाने की कोशिश करने वाला हो। लेकिन, ये विवाद फिलहाल थमा नहीं है। खुद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और फिर उनकी बेटी राबिया सिद्धू के बयानों ने साफ कर दिया है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। रही-सही कसर सिद्धू का अब तक प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकलना कई सवाल खड़े करता है। हालांकि, सिद्धू खुद अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवकौर कौर ने कहा था कि प्रचार के लिए जहां कहा जाएगा, वहां सिद्धू जाएंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा था कि वो सिर्फ अपनी सीट पर प्रचार करेंगे। ये भी कहा था कि चुनाव प्रचार में अब CM कुछ कहें और सिद्धू कुछ, तो विवाद हो जाएगा। इसलिए सीएम फेस को अपने एजेंडे पर प्रचार करना चाहिए। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: पति और पार्टी में फंसी रानी परनीत कौर, कांग्रेस छोड़ें या BJP में जाएं, आज ले सकती हैं बड़ा फैसला

सिद्धू ने कहा था- ऊपर बैठे लोग कमजोर सीएम चाहते हैं
बता दें कि सीएम फेस घोषित होने से एक दिन पहले सिद्धू ने सीधे गांधी परिवार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जो टॉप पर लोग हैं वे एक कमजोर सीएम चाहते हैं। उनके कहे अनुसार चले। सिद्धू ने कहा था कि ‘सीएम के हाथ में होता है राज्य को नया बनाना। पंजाब को अगर नया बनाना है तो ये सीएम के हाथ में है। ऊपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनके इशारे पर नाचे।’

सीएम फेस की घोषणा के बाद सिद्धू गायब
पंजाब चुनाव में सीएम फेस की रेस चरणजीत सिंह चन्‍नी और नवजोत सिंह सिद्धू थे। लुध‍ियाना की रैली में राहुल गांधी ने चन्‍नी को सीएम फेस के लिए घोषित किया था। राहुल का कहना था कि कार्यकताओं और विधायकों की पहली पसंद चन्‍नी ही हैं। इस घोषणा के बाद चन्नी और सिद्धू ने एक-दूसरे को जरूर गले लगाया, लेकिन उसके बाद से सिद्धू चुनावी कार्यक्रमों से गायब हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सिद्धू की नाराजगी खत्म क्यों नहीं हो रही है?

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: कांग्रेस में नया धमाका, सांसद डिंपा ने कहा- हरीश चौधरी ठग ऑफ बाड़मेर, अपरिपक्व-अक्षम्य भी बताया

सिद्धू की बेटी कर रहीं चुनाव प्रचार
सिद्धू की बेटी राबिया अपने पिता के लिए अमृतसर ईस्ट पर चुनाव प्रचार कर रही हैं। उन्होंने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी और चन्नी को गरीब बताए जाने पर तंज कसा था। राबिया ने यहां तक कह दिया था कि जब तक उनके पिता चुनाव नहीं जीत जाते, वह शादी नहीं करेंगी। वह पिता के लिए एक प्रण लेकर प्रचार के लिए निकली हैं। 

अमृतसर ईस्ट बनी हॉट सीट
पंजाब चुनाव में अमृतसर ईस्ट हॉट सीट बन गई है। यहां शिरोमणि अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सिद्धू की चुनौती को स्वीकार करते हुए इस सीट से नामांकन दाखिल किया है। मजीठिया ने अपनी परंपरागत सीट छोड़ दी है। वहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि मजीठिया को अन्य दलों की ओर से भी अंदरखाने समर्थन किया जा रहा है ताकि सिद्धू को हराया जा सके।

यह भी पढ़ें-  पंजाब: कांग्रेस सांसद जसबीर डिंपा के भाई राजन गिल अकाली दल में शामिल, महासचिव बने, सिद्धू-हरीश चौधरी पर हमला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel