PM मोदी की 14 फरवरी को जालंधर में रैली, बठिंडा जैसी सुरक्षा में चूक ना हो, इसलिए अलर्ट मोड पर अफसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के PAP (पंजाब आर्म्ड पुलिस मैदान) ग्राउंड में रैली करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सारे बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं। पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा भी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पंजाब आ रहे हैं। वे यहां 14 फरवरी को जालंधर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वेन्यू भी तय हो गया है। मोदी इस रैली के जरिए पंजाब के दोआबा क्षेत्र के वोटर्स को साधेंगे। पीएम की चुनावी रैली को पार्टी और प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब आए थे। तब पीएम की सुरक्षा में चूक होने की वजह से वापस लौटना पड़ा था। इस मामले में पंजाब की चन्नी सरकार को लेकर सवाल उठाए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के PAP (पंजाब आर्म्ड पुलिस मैदान) ग्राउंड में रैली करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सारे बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं। डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी और पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ रैली स्थल का दौरा किया और जरूरी प्रबंधों और तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने संबधित अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं कि वह प्रबंधों को समय पर पूरा करें। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं रहनी चाहिए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भाजपा में शामिल, कृषि कानूनों का किया था विरोध, अब मोदी की तारीफ

मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वर्चुअल बैठक
पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा भी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की और पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दोनों अधिकारियों को इंतजाम और सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी दी गई। 

ट्रैफिक समेत अन्य व्यवस्थाओं को परखा जा रहा
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर 14 फरवरी को लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक के उचित इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक में जिला भाजपा के प्रधान सुशील शर्मा और पूर्व मेयर सुनील ज्योति भी शामिल थे। इस अलावा पीएपी के आईजी जसकरन सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जसप्रीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरजीत बैंस समेत अलग -अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

दोआबा में फिर से मजबूत होना चाहती है भाजपा
बता दें कि दोआबा इलाके में होशियारपुर, मुकेरियां और दसूहा को भाजपा का गढ़ माना जाता है। जबकि फगवाड़ा, जालंधर सिटी एरिया भी भाजपा का केंद्र रहा है। भाजपा का गढ़ माना जाता है। खासकर कंडी एरिया में भाजपा फिर जड़ें जमाना चाहती है। 2017 में भाजपा इन सीटों से हार गई थी। इसके बाद किसान आंदोलन की वजह से भाजपा का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा था। भाजपा को उम्मीद है कि मोदी की रैली के बाद कंडी और दोआबा में फिर से पार्टी को मजबूत होने का मौका मिलेगा। 

यह भी पढ़ें-

Exclusive: भाजपा ज्वाइन करने वालीं माही गिल के बारे में साथी कलाकार चंदन विकी राय ने बताई खास बात

पंजाब: कांग्रेस सांसद जसबीर डिंपा के भाई राजन गिल अकाली दल में शामिल, महासचिव बने, सिद्धू-हरीश चौधरी पर हमला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News