पंजाब चुनाव में आज लगेगा सियासत का तड़का, प्रचार करने मैदान में उतरेंगे अमित शाह, केजरीवाल और प्रियंका गांधी

केजरीवाल इस वक्त सात दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। आज सुबह दस बजे अमृतसर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इसके बाद केजरीवाल अपने प्रत्याशी के लिए अमृतसर की विधानसभाओं में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे। इसके बाद कुछ जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।

चंडीगढ़ : उत्तराखंड और गोवा में चुनाव प्रचार थमने के बाद अब राजनीति के तमाम दिग्गज पंजाब के चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं। रविवार को पंजाब में खूब सियासी तड़का देखने को मिल सकता है। चुनावी प्रचार में तमाम दलों के दिग्गज नेता आमने-सामने होंगे और बयानों के बाण छोड़े जाएंगे। आज बीजेपी (BJP) की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस (Congress) की ओर से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मैदान में उतरेंगे।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम
केजरीवाल इस वक्त सात दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। आज सुबह दस बजे अमृतसर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इसके बाद केजरीवाल अपने प्रत्याशी के लिए अमृतसर की विधानसभाओं में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे। इसके बाद कुछ जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अमित शाह दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर लुधियाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी रैली पटियाला में दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर होगी। शाम को शाह साढ़े पांच बजे अमृतसर में चुनाव प्रचार करेंगे। शाह गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: जेपी नड्डा बोले- कुर्सी के लिए लड़ने वाले माफिया नहीं भगाएंगे, ऐसे लोगों को घर बैठाने की जरूरत

प्रियंका गांधी झोंकेंगी ताकत

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाएंगी और उनके लिए वोट मांगती नजर आएंगी। प्रियंका तीन अलग-अलग जगह पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वे सुबह साढ़े दस बजे बठिंडा पहुंचेंगी। 11 बजे पंजाब के कोटकपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद आप के सीएम फेस भगवंत मान के धुरी में जनसभा को करेंगी। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे डेराबस्सी में प्रियंका की जनसभा होगी और शाम साढ़े छह बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव:आखिर सामने आए सिद्धू, कांग्रेस में अंदरूनी कलह पर बोले- राहुल गांधी ने फैसला दिया, स्वागत करते हैं

20 फरवरी को होगी वोटिंग

पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पोलिंग डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख थी लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के चलते राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। इस बार पंजाब में कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है तो आम आदमी पार्टी, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: अमित शाह के आने से पहले बड़े संकेत, पटियाला में कैप्टन की पत्नी परनीत कौर BJP की बैठक में पहुंचीं

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: 2017 में मैनिफेस्टो के दम पर कैप्टन ने बनाई थी सरकार, मगर इस बार वादों से दूरी बना रहीं पार्टियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh